आकांक्षा दुबे को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं अक्षरा सिंह, कहा- लड़की को गलत साबित करना बंद करो
आकांक्षा दुबे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर भद्दी टिप्पणियां की जा रही थीं। अक्षरा सिंह ने ऐसे लोगों को जमकर सुनाया। उन्होंने यह भी बताया कि एक दिन पहले ही उनकी आकांक्षा से बात हुई थी।
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को सुसाइड कर लिया। आकांक्षा वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थीं। उन्होंने होटल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री हिल गई और किसी के लिए भी इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। आकांक्षा कुछ घंटे पहले तक सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने आकांक्षा की मौत के बाद उन लोगों पर गुस्सा निकाला जो उन्हें ही भला बुरा कह रहे हैं। अक्षरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये बातें लिखी हैं।
ट्रोल करने वालों को सुनाई खरी खोटी
अक्षरा ने कहा, 'कृपया करके एक लड़की के मर जाने के बाद उसको गलत साबित मत करो घटिया लोग... उसकी जान गई उससे ज्यादा ये जरूरी है कि वो नशेड़ी थी? मर गई तो बदचलन और जिंदा होके लड़ रही हो अपने लिए तो लड़की बहुत तेज है। किसी चीज में चैन नहीं तुम लोगों को शर्म करो।'
लड़कियों को सपोर्ट करने की सलाह
अक्षरा आगे लिखती हैं, 'वो तो अब नहीं रही तुम्हें सुनने के लिए कम से कम उसके मां बाप जीवित हैं उन पर रहम करो।' उन्होंने कहा, 'एक और बात लड़कियां लड़कियों को गलत कहना बंद करो। क्षणिक सुख के लिए तुम लोग गलत बोलते जरूर हो पर तुम्हें ये नहीं पता कि तुम लोग अपने पैर पे कुल्हाड़ी मारते हो। जिस दिन एक औरत के साथ खड़ी होगी उस दिन और सशक्त होगी प्लीज समझाओ अपने लिए।'
मौत से सदमे में अक्षरा
आकांक्षा की मौत के बाद अक्षरा ने एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक दिन पहले ही मैसेज पर उनकी बात हुई। उन्हें यकीन नहीं आ रहा कि आकांक्षा अब इस दुनिया में नहीं हैं। अक्षरा ने लिखा, 'क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा। कल का तुम्हारा मैसेज कहां हो दीदी वाराणसी में? मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है ये वही इतनी बहादुर लड़की है जिसने अपने माता-पिता को उम्मीद, एक बेहतर जिंदगी देने की सोच रखी थी। लड़कियों अब भी वक्त है जागो और कुछ गलत करने से पहले अपने माता-पिता का एक बार सोचो।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।