Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीActress monalisa on bhojpuri film industry bigg boss and bekaboo

क्या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना रही हैं मोनालिसा? बोलीं- अब मैं नेशनल स्टार बन गई हूं....

Bhojpuri Actress: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने नए शो 'बेकाबू' के लॉन्चिंग के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अब नेशनल स्टार बन गई हैं और अब वह भोजपुरी फिल्में तभी करेंगी जब...

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 March 2023 11:10 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने के बाद अब मोनालिसा, हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। पहले वह बिग बॉस के दसवें सीजन में नजर आईं, फिर 'नजर', 'नजर 2', 'नमक इस्क का', 'अनकही दास्तान - नजर' और अब बेकाबू में दिखाई देने वाली हैं। हालांकि, हिंदी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव होने की वजह से मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर ज्यादा फोकस नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में जब उनके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनके कमबैक के बारे में सवाल किया तब अभिनेत्री ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

पढ़िए क्या बोलीं मोनालिसा
अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा, "मैं साल 2006 से ही छोटे पर्दे पर अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थी। कई साल तक नियमित रूप से बालाजी टेलीफिल्म्स में जाकर ऑडिशन दे रही थी और अब 17 साल के बाद मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ने का मौका मिला। यूं तो इंडस्ट्री में आए मुझे करीब 20 साल हो गए हैं लेकिन, एकता कपूर के साथ काम करने का सपना अब पूरा हुआ है।" बता दें, मोनालिसा एकता कपूर के शो 'बेकाबू' में नजर आने वाली हैं।

कब होगा भोजपुरी फिल्मों में मोनालिसा का कमबैक?
वहीं, जब उनसे भोजपुरी फिल्मों में कम काम करने को लेकर सवाल किए गए तब उन्होंने कहा, "बिग बॉस से बाहर आने के बाद लोग मुझे पहले से भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं। मैं रीजनल जोन से निकलकर पूरे देश में फेमस हो गई हूं। मैं नेशनल स्टार बन गई हूं। आज हर कोई मुझे मेरे नाम से जानता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हूं। मैं करूंगी लेकिन तभी जब कोई दमदार ऑफर आएगा जब अच्छे पैसे मिलेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें