Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीAamrapali Dubey shares the teaser of Love Vivaah Dot Doms first song Jara Tave Dehiya watch video - Entertainment News India

हिट हुआ लव विवाह डॉट कॉम के पहले गाने का टीजर, आम्रपाली दुबे ने दिखाईं दिलकश अदाएं

Aamrapali Dubey New Song: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपनी फिल्म लव विवाह डॉट कॉम के पहले गाने जरा तवे देहिया का टीजर शेयर किया है। इस गाने में आम्रपाली दुबे की अदाएं देखते ही बन रही हैं।

Garima Singh टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 April 2022 02:04 PM
share Share
Follow Us on

आम्रपाली दुबे की गिनती उन हसीनाओं में होती है जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और इसके बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब धमाल मचाया। आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने अपनी दमदार अदाकारी से कम समय में ही भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। अपनी फिल्मों और गानों से आम्रपाली दुबे दर्शकों को एंटरटेन करना नहीं भूलती हैं। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी वह अपने फैन्स से सीधे तौर पर जुड़ी रहती हैं। यहां पर वह लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियां शेयर करती हैं और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने का ऐलान कर दिया है। 

आम्रपाली दुबे का दिखा दिलकश अंदाज
आम्रपाली दुबे की नई फिल्म लव विवाह डॉट कॉम जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का पहला गाना कल यानी कि 26 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। फिल्म के पहले गाने की झलक आम्रपाली ने फैन्स के साथ शेयर की है। लव विवाह डॉट कॉम के पहले गाने जरा तावे देहिया की घोषणा करते हुए आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, '26 को  लव विवाह डॉट कॉम का पहला गाना सामने आने वाला है। प्रदीप और आम्रपाली जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। जरा तवे देहिया कल सुबह 6 बजे रिलीज हो जाएगा।'

लोगों ने दिया ये रिएक्शन 
आम्रपाली दुबे की पोस्ट देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने इस गाने पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'आम्रपाली का कोई जवाब नहीं...वह हर बार दिल जीत लेती हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कल का इंतजार नहीं हो रहा है। यह गाना खूब धमाल मचाने वाला है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें