विवादों में घिरी खेसारी की 'रंग दे बसंती', मेकर्स का दावा- सेंसर बोर्ड ने जय श्रीराम के नारे पर जताई आपत्ति
खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले यह फिल्म विवादों में घिर गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाने के लिए निर्देश दिए।
खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म 'रंग दे बसंती' है। बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। खेसारी के फैन्स को यह ट्रेलर काफी पसंद आया। फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले यह विवादों में आ गई। सेंसर बोर्ड ने टाइटल और कहानी की वजह से आपत्ति जताई। 'रंग दे बसंती' 22 मार्च को रिलीज होगी लेकिन अब यह फिल्म अनिश्चितता में घिर गई है। फैन्स को इस बात का इंतजार है कि क्या फिल्म तय समय पर आ पाएगी।
सेंसर बोर्ड ने कट लगाने के लिए कहा
सेंसर बोर्ड ने अब मेकर्स को 'रंग दे बसंती' टाइटल के साथ भोजपुरी फिल्म को पास कर दिया। हालांकि मेकर्स इस लड़ाई को आगे ले जाना चाहते हैं। मेकर्स का दावा है कि सेंसर बोर्ड ने बिना वजह कट लगाने के निर्देश दिए और अब इस वजह से उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में आज यानी 18 मार्च को सुनवाई है।
कोर्ट तक पहुंचा मामला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर रोशन सिंह ने कहा, 'फिल्म के टाइटल को लेकर लड़ाई खत्म हो गई है और सेंसर बोर्ड ने इसे रंग दे बसंती टाइटल के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है लेकिन अब वे बिना वजह कट लगाने के लिए कह रहे हैं। आखिरी पल में ऐसा करने से फिल्म के मूलभाव पर असर पड़ेगा तो हमने इन कट्स को लेकर कोर्ट में चुनौती दी है।'
इन शब्दों पर जताई आपत्ति
आगे वह कहते हैं, 'उन्होंने फिल्म से हीरो के एक्शन सीन को 50 फीसदी कम करने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने कुछ शब्दों जैसे जय श्रीराम, अल्लाह हू अकबर, पवन सुत हनुमान और भगवा झंडे को हटाने के लिए कहा।' निर्माता ने कहा, 'जय श्रीराम सामान्य तौर पर यूज होता है और त्रिशूल से विलेन को मारना पहले भी होता है लेकिन उन्हें इस पर आपत्ति है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।