Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़भोजपुरीDinesh Lal Yadav Upcoming Movie Nirahua Hazir Ho First Look Out

'निरहुआ हाजिर हो' का फर्स्ट लुक आउट, हाथों में फाइल लिए खास अंदाज में नजर आए दिनेश लाल यादव

  • दिनेश अपनी आने वाली फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच अब 'निरहुआ हाजिर हो' का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Feb 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

Nirahua Hazir Ho: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज किसी को पहचान के मोहताज नहीं हैं। बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिनेश लाल ने एक्टिंग से लेकर राजनीति तक अपनी खास पहचान बनाई है। अपने करियर में दिनेश ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दिनों दिनेश अपनी आने वाली फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच अब 'निरहुआ हाजिर हो' का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

फाइलों के साथ नजर आ रहे हैं निरहुआ

जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है, जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ फाइलों के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर के बैकग्राउंड में निरहुआ का चेहरा भव्यता में चार चांद लग रहा है। इस फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद और सह निर्माता आयुष राज गुप्ता हैं, जबकि लेखक और निर्देशक मनोज नारायण हैं। इस फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा, ‘ये फिल्म कहीं ना कहीं जनता और सिस्टम के बीच की कहानी है, जिसमें मेरा किरदार बेहद शानदार है। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को पसंद आएगा।’

  Dinesh Lal Yadav

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म 'निरहुआ हाजिर हो' के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ प्रियंका रेवाड़ी, सुदीक्षा झा, अयाज खान, साहिल शेख, रणजीत सिंह, माही सिंह, अमृत जायसवाल, साजिद खान, पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं। म्यूजिक मधुकर आनंद और लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अमिताभ रंजन, अजय बच्चन, झूलन झील और सत्या सावरकर का है। एडिटर बिपिन मल्ला और कोरियोग्राफर कविराज घटराज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें