Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bharti Singh shares a heartfelt message for Salman Khan amid the firing incident

भारती सिंह ने सलमान खान के लिए शेयर किया इमोशनल मैसेज, मांगी दुआ; कहा- मैं हमेशा भाई को…

Bharti Singh and Salman Khan: कॉमेडियन भारती सिंह ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के लिए दुआ मांगी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 April 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान के फैंस और करीबी डरे हुए हैं। दरअसल, 14 अप्रैल की सुबह उनके घर के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की थी। इस घटना ने न सिर्फ सलमान खान के परिवार वालों को बल्कि उनके चाहने वालों को भी झकझोर दिया है। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने सलमान खान के लिए एक प्यारा सारा मैसेज शेयर किया है। पढ़िए क्या बोलीं भारती सिंह।

भाई के साथ बहुत…- भारती

मीडिया से बातचीत करते वक्त भारती सिंह ने सलमान खान के घर पर हुई शूटिंग की घटना पर रिएक्ट किया। भारती ने कहा, "भाई के साथ बहुत सारी दुआएं हैं, भगवान करे वो हमेशा सुरक्षित रहें। मैं हमेशा भाई को आशीर्वाद दूंगी।" 

सुबह-सुबह हुई थी फायरिंग

एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के घर पर फायरिंग का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, अभिनेता के घर पर रविवार सुबह 4:55 पर फायरिंग हुई थी। इस घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो अज्ञात बाइकर्स को गिरफ्तार कर लिया है और अभी वे उनसे पूछताछ कर रही है।

सामने आई ये अहम जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने हमले में इस्तेमाल की गई बाइक और इसके मालिक का पता लगा लिया है। बाइक के मालिक से पूछताछ चल रही है। वहीं बाइक पर सवार हमलावर की पहचान का भी खुलासा हो गया है।

फैंस मांग रहे हैं दुआ

सिर्फ भारती सिंह ही नहीं, सलमान खान के करोड़ों फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। वे अभिनेता की सुरक्षा के लिए प्राथना कर रहे हैं। 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें