Bastar Box Office Day 2: शनिवार को आया 'बस्तर' की कमाई में उछाल, जानें दूसरे दिन किया कितने का कारोबार?
- 'बस्तर' की कहानी को क्रिटिक्स और दर्शकों के ठीक ठाक रिव्यू मिले हैं। फिल्म में अदा की एक्टिंग की भी चर्चा हो रही है। हालांकि, फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन ने हर किसी को निराश किया है।
Bastar: The Naxal story Box Office Collection Day 2: 'द केरल स्टोरी' के बाद अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अदा की ये फिल्म 15 मार्च को को रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। 'बस्तर' की कहानी को क्रिटिक्स और दर्शकों के ठीक ठाक रिव्यू मिले हैं। फिल्म में अदा की एक्टिंग की भी चर्चा हो रही है। हालांकि, फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन ने हर किसी को निराश किया है। ऐसे में अब 'बस्तर' के दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं शनिवार को 'बस्तर' का क्या हाल रहा?
दूसरे दिन ही बढ़ी 'बस्तर' की कमाई
'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्ता सेन हैं। 'बस्तर' से पहले सुदीप्ता सेन 'द केरल स्टोरी' लेकर आए थे, जिसने धमाल मचा दिया था। 'द केरल स्टोरी' के बाद अब अदा एक बार फिर से सुदीप्ता की फिल्म में काम करती नजर आ रही हैं। सुदीप्तो सेन की इस फिल्म की कहानी बस्तर में फैले नक्सलवाद पर आधारित है, जिसमें अदा शर्मा ने नीरजा माधवन का रोल निभाया है। अदा की इस फिल्म का मुकाबला रिलीज के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' से हुआ है। वहीं, अजय देवगन और आर माधवन की शैतान ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा रखी है। 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' ने ओपनिंग डे पर 0.4 लाख की का कलेक्शन किया था। इस आंकड़े ने सभी को बेहद निराश किया था। ऐसे में अब सभी की उम्मीदें थीं कि वीकेंड में शायद इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिले। हालांकि, हुआ भी कुछ ऐसा ही। ऐसे में अब फिल्म के डे 2 के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 0.75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म ने दो दिनों में कुल 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म की स्टार कास्ट
'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' फिल्म की बात करें तो इसे सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया है। अदा के अलावा इस फिल्म में राइमा सेन, यशपाल शर्मा और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिका में हैं।