Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Day 1 Box Office Collection on Eid 2024 Akshay Kumar Tiger Shroff vs Ajay Devgn Clash

BMCM vs Maidaan Day 1: बड़े मियां छोटे मियां ने दी मैदान को पटखनी, ईद का मिला फायदा; पहले दिन की बंपर कमाई

Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Day 1 Box Office Collection: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ के पहले दिन के कलेक्शन का शुरुआती आंकड़ा सामने आ गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 April 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

सिनेमाघरों में गुरुवार के दिन दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं। एक तरफ, अजय देवगन की ‘मैदान’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। दूसरी तरफ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आई है। रिव्यू की बात करें तो क्रिटिक्स ‘मैदान’ को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। वहीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच दोनों के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। 

बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को ईद 2024 का अच्छा खासा फायदा मिल रहा है। ईद की छुट्टी की वजह से फिल्म ने गुरुवार के दिन डबल डिजिट में कमाई की है। जी हां, Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। बता दें, ये पांचाें भाषाओं के कुल कलेक्शन का शुरुआती आंकड़े हैं। फाइनल आंकड़े कल सुबह आएंगे जिसमें छोटा बहुत हेरफेर हो सकता है।

मैदान

बीते दिन अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। आज जो शुरुआती कलेक्शन सामने आया है उसमें बीते दिन के कलेक्शन को भी जोड़ा गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन फिल्म ने 2.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं आज गुरुवार के दिन फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यदि फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो बुधवार और गुरुवार का कुल कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें