शोहरत मिलते ही आयुष्मान खुराना ने कर लिया था GF से ब्रेकअप, फिर डेब्यू फिल्म के समय प्रेग्नेंट वाइफ को छोड़…
Ayushmann Khurrana & Tahira Kashyap: आयुष्मान खुरान और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की 21 साल के सफर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आ चुके हैं।
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप पिछले 21 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। हालांकि, इन 21 सालों में उनकी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ। एक बार तो आयुष्मान ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ते वक्त ताहिर का साथ छोड़ दिया था। जी हां, इस बात का खुलासा खुद आयुष्मान ने किया है। आयुष्मान ने बताया कि सफलता उनके सिर चढ़ गई थी। पढ़िए क्या बोले आयुष्मान।
क्या बोले आयुष्मान?
आयुष्मान ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब आप 16-17 साल के होते हो तब फेम से डील करना बहुत मुश्किल होता है। मुझे याद है जब मैंने ‘रोडीज’ का दूसरे सीजन जीत लिया था तब मैं चंडीगढ़ का सबसे फेमस लड़का बन गया था। मुझे बहुत सारी लड़कियों का अटेंशन मिलने लगा था इसलिए मैंने अपनी गर्लफ्रेंड (ताहिर) से ब्रेकअप कर लिया था। मैंने उससे कहा था, ‘देखो मुझे बहुत अटेंशन मिल रही है, मुझे अब जिंदगी जीनी है।’ लेकिन, छह महीने के बाद मुझे समझ आया और मैं वापस उसके पास गया। मैंने कहा, 'मैं ये नहीं कर सकता, मैं 'ब*****' नहीं हो सकता।”
डेब्यू फिल्म के बार आ गई थी शादी में खटास
जहां आयुष्मान ने पहली बार फेम मिलने के बाद आई समस्याओं पर बात की। वहीं ताहिरा ने कुछ टाइम पहले आयुष्मान के दूसरी बार फेम हासिल करने के बाद आईं समस्याओं पर बात की थी। ताहिरा ने बताया था कि आयुष्मान की डेब्यू फिल्म ‘विकी डोनर’ की रिलीज के बाद उनकी शादी में खटास आ गई थी। ताहिरा ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुझे उनके स्क्रीन पर किस करने से दिक्कत थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं यहां प्रेग्नेंसी की वजह से दिन-ब-दिन मोटी होती जा रही हूं और वो वहां अपनी जिंदगी जी रहा है। लड़कियों के साथ रोमांस कर रहा है। ये ऑनस्क्रीन किस भी क्या बला है! हम दोनों बहुत छोटे थे। उसके पास मुझे साथ ले जाने का समय और धैर्य नहीं था और मेरे पास समझने का धैर्य नहीं था।”
कई बार मानी हार
ताहिरा ने आगे कहा था, ‘इस दौरान मैंने कई बार हार मानी, लेकिन उसने हार नहीं मानी। वह हार नहीं मानते थे, लेकिन चीजें ठीक भी नहीं करते थे। फिर देखो धीरे-धीरे समय के साथ चीजें ठीक होती चली गईं। हम दोनों बड़े हुए, एक-दूसरे को समझने लगे और आज हम दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।’