'अगर दोबारा मौका मिला तो...', शाहरुख खान के बेटे आर्यन के अरेस्ट पर बोले समीर वानखेड़े
साल 2021 में ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का अरेस्ट किया था। हालांकि, बाद में आर्यन खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। इस पूरे मामले की जांच समीर वानखेड़े ने की थी। अब उन्होंने इस मामले पर बात की है।
साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का अरेस्ट हुआ था। आर्यन खान का अरेस्ट करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस केस के बारे में बात की। आर्यन खान को करीब 25 दिन जेल में रहने के बाद बेल मिली थी। इसके बाद शाहरुख खान के बेटे को सारे आरोपों से बरी कर दिया गया था। उस वक्त शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की एक चैट भी लीक हो गई थी। समीर वानखेड़े ने अब उस चैट को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वो चैट लीक नहीं की थी।
क्या आर्यन खान के अरेस्ट के लिए समीर को किया गया टारगेट?
NEWJ से खास बातचीत में समीर से पूछा गया कि क्या उन्हें उस वक्त शाहरुख खान के बेटे को अरेस्ट करने के लिए टारगेट किया गया? इस बात पर उन्होंने कहा, मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे टारगेट किया गया, लेकिन ये कहूंगा कि मैं भाग्यशाली व्यक्ति हूं क्योंकि मुझे मिडिल क्लास लोगों से प्यार मिला, जो इतने भाग्यशाली नहीं हैं। कभी-कभी मैं सोचता हूं जो हुआ वो ठीक हुआ क्योंकि मुझे उतना प्यार मिला। उन्हें महसूस हुआ कि चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, सभी के लिए नियम समान होने चाहिए। मुझे कोई पछतावा नहीं है। अगर मुझे दोबारा ऐसा मौका मिलेगा तो मैं फिर यही करूंगा।"
शाहरुख खान की लीक चैट्स पर क्या बोले समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े से जब शाहरुख खान की चैट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कोर्ट में एक एफिडेविट दिया है जिस वजह से वो केस के बारे में बात नहीं कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि उन्होंने शाहरुख खान की चैट्स लीक नहीं की थीं। उन्होंने कहा, "मैं उतना कमजोर नहीं हूं कि चैट्स लीक करूं।" उनसे जब पूछा गया कि क्या चैट्स को जानकर लीक किया गया था ताकि शाहरुख खान और आर्यन खान पीड़ित नजर आ सकें? इसपर समीर ने कहा कि जिसने ये सब किया, मैं उनसे और कोशिश करने को कहूंगा।"
समीर से पूछा गया कि क्या उनकी टीम ने आर्यन खान को परेशान किया जबकि मीडिया ने उन्हें एक बच्चे के तौर पर पेश किया, वो बोले, "मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार किया था। 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी। आप उन्हें बच्चा नहीं कहेंगे।"