Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Arti singh Dipak Chauhan First Wedding Photo out see here krushna abhishek bigg boss contestant and govind at marriage

एक-दूजे के हुए आरती सिंह और दीपक चौहान, सामने आई शादी की पहली तस्वीर

  • Arti Singh Dipak Chauhan Wedding Photo: आरती सिंह और दीपक चौहान शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस आरती सिंह और बिजनेसमैन दीपक चौहान की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हो गई है और दोनों की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। इस तस्वीर में आरती लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं। वहीं दीपक ने इस खास मौके पर सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में आरती और दीपक के अलावा कश्मीरा शाह और उनके बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं।

ये सेलेब्स हुए शादी में शामिल

आरती और दीपक की शादी में कई सारे सेलेब्स शामिल हुए। इनमें से सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु, उनके पति करण सिंह ग्रोवर, शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान यानी शहजादा धामी के लुक्स सामने आ गए हैं। यहां देखिए वीडियो।

ये भी पढ़ें:जन्म देते ही गुजर गई मां, मामा गोविंदा ने नहीं, इस रिश्तेदार ने आरती को पाला

बिना पत्नी के आरती की शादी में आए गोविंदा

गोविंदा कई दिनों से कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह से नाराज चल रहे थे। ऐसे में सब ये देखने के लिए बेताब थे कि वह अपनी नाराजगी छोड़कर अपनी भांजी की शादी में आएंगे या नहीं। आपको बता दें, गोविंदा अपनी भांजी आरती की शादी शामिल हुए, लेकिन आरती की मामी यानी गोविंदा की पत्नी शादी में नहीं आईं। यहां देखिए गोविंदा की एंट्री का वीडियो।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें