अरबाज खान का नेपोटिजम पर छलका दर्द बोले, सलमान सुपरस्टार हैं लेकिन…
- Arbaaz Khan: अरबाज खान का मानना है कि इंडस्ट्री से कनेक्शन होने पर रास्ता तो खुल जाता है लेकिन ये करियर बनाने की गारंटी नहीं है। उन्होंने अपना और भाई सोहेल खान का उदाहरण देकर ये बात बताई।
बॉलीवुड पर इनसाइडर को तवज्जो देने का आरोप अक्सर लगता रहता है। सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई सोहेल और अरबाज का इस मामले में सोचना कुछ अलग है। अरबाज ने कहा कि वह भले ही फिल्मी फैमिली से हैं लेकिन उन्होंने स्ट्रगल किया है। उन्होंने डॉक्टर का उदाहरण देकर बताया कि अगर पिता डॉक्टर है तो बच्चा भी डॉक्टर बनता है।
इंडस्ट्री में लोगों से मिलना आसान हो जाता है
अरबाज खान और सोहेल खान ने कुछ मूवीज में काम किया पर वहां सफलता नहीं पा सके। टाइमआउट विद अंकित के साथ उन्होंने नेपोटिजम डिबेट पर बात की। अरबाज बोले, कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं अगर आपके फादर किसी प्रोफेशन में हैं, जैसा कि मेरी फील्ड में होता है। अगर आपके पिता डॉक्टर या लॉयर हैं तो आपको उन प्रोफेशंस में आसानी होती है। उसी तरह बतौर एक्टर्स अगर हम इंडस्ट्री में किसी से मिलना चाहते हैं तो हमारे लिए संभव होता है क्योंकि हमारे पिता फिल्म स्क्रिप्ट राइटर रहे हैं और इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
सलमान जैसे सक्सेसफुल नहीं
अरबाज बोले, किसी से मिलना आसान हो जाता है, पर उसकी वजह से काम नहीं मिला। आपको ब्रेक मिल सकता है लेकिन करियर नहीं बनेगा। सोहेल और मैं दूसरे सुपरस्टार्स या हमारे भाई सलमान की तरह सक्सेसफुल नहीं हैं। पर हम फिर भी यहां हैं। हम काम कर रहे हैं और दूसरी चीजें कर रहे हैं। कोई किसी के ऊपर फेवर नहीं करता।
सुपरस्टार की भी 10 फिल्में फ्लॉप होती हैं
अरबाज ने कहा, आपका बॉलीवुड के बड़े लोगों से कोई भी रिश्ता हो, अगर दर्शक आपको नहीं देखना चाहते तो कोई काम नहीं देगा। यह कहना बहुत गलत होगा कि कोई स्टार इसलिए सफल है क्योंकि उसका कनेक्शन है या नेपोटिजम है। सुपरस्टार भी उस फेज से गुजरता है जहां उसकी 10 फिल्में फ्लॉप होती हैं। उन्हें नहीं समझ आता कि क्या करें। ऐसे में वह किसी दूसरे सिलेब के रिश्तेदार की मदद कैसे कर सकते हैं।