Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anushka Sharma Virat Kohli Celebrate New Year Together Watch Video

एक-दूसरे का हाथ थामे घूमते दिखे अनुष्का और विराट, रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया नया साल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली चाहे लाइफ में कितना भी बिजी हों, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे और परिवार के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। अब दोनों का नया वीडियो सामने आया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

अनुष्का शर्मा फिलहाल विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं क्योंकि वहां इंडियन क्रिकेट टीम का मैच चल रहा है। दोनों ने साथ में न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सामने आया है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ देर रात वॉक करके नए साल का स्वागत किया।

कैसे किया दोनों ने सेलिब्रेट

वीडियो में आप देखेंगे कि विराट और अनुष्का ब्लैक आउटफिट में ट्विन कर रहे हैं। इस वीडियो को उनके किसी फैन ने बैक से बनाया है। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और साथ में एंजॉय करते हुए चल रहे हैं।

विराट का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जब ऑस्ट्रेलिया के फोटोग्राफर्स उनके बच्चों की फोटोज क्लिक कर रहे थे तब विराट ने उन्हें मना किया था और कहा था कि वे बिना उनकी परमिशन के बच्चों की फोटोज नहीं ले सकते हैं। इस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी हुआ।

बता दें कि वैसे अनुष्का और विराट लंदन में रह रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों लंदन में ही शिफ्ट हो गए हैं पूरे परिवार के साथ। लंदन से दोनों के कई फोटोज और वीडियोज आते रहते हैं जिसमें कभी दोनों किसी कीर्तन में दिखते हैं तो कभी डिनर या लंच डेट पर नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें:अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे ने गूगल सर्च 2024 में बनाई जगह

प्रोफेशनल लाइफ

अनुष्का की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। लास्ट वह फिल्म जीरो में नजर आई थीं जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। अनुष्का ने साल 2023 में चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म की थी जो झूलन गोस्वामी पर बनी है। हालांकि अब तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें