Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anupama Fame Kavya Aka Madalsa Sharma Emotional Post Amid Leaving Show

अनुपमा छोड़ने के बाद मदालसा शर्मा का इमोशनल पोस्ट, लिखा- हर चीज का होता है अंत

अनुपमा शो में मदालसा शर्मा काफी सालों से काम कर रही हैं। शो में वह काव्या का किरदार निभाती थीं जो पहले विलेन थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:02 PM
share Share

अनुपमा शो पिछले कुछ दिनों से अपने स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। कुछ समय से कई एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे के शो से जाने की खबर ने सबको दुखी किया था कि अब काव्या यानी कि मदालसा शर्मा भी शो छोड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर अपने किरदार से विदाई ले ली है और एक इमोशनल पोस्ट किया है।

हर चीज का होता है अंत

मदालसा ने काव्या के कई क्लिप्स शेयर किए हैं और लिखा, 'थैंक्यू आप सबका काव्या को अपनाने के लिए और इतना सारा प्यार देने के लिए। मैंने काव्या की जर्नी का हर मोमेंट एंजॉय किया है। मैं आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। काव्या की जगह हमेशा मेरे लिए में खास रहेगी, लेकिन हर चीज जिसकी शुरुआत होती है, उसका अंत भी होता है। अब समय आ गया है काव्या को गुडबाय कहने का और नए किरदार और स्टोरीज को एक्सप्लोर करने का।'

राजन शाही को कहा धन्यवाद

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं अनुपमा की पूरी टीम को थैंक्यू कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे खूबसूरत यादें दी और मेरा स्पेशल थैंक्यू राजन शाही सर को जिन्होंने काव्या को बनाया। हम फिर मिलेंगे एक नए किरदार के साथ।'

 

इस वजह से छोड़ा शो

इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए काव्या ने कहा कि उनके किरदार में अब कोई स्पार्क नहीं बचा था। अगर काव्या को पहले की तरह नेगेटिव रोल करना होता जैसे वह पहले थी तो मैं शो में रहती, लेकिन अब इस किरदार में कुछ स्पाइस नहीं था।

उन्होंने आगे कहा था, 'पिछले कुछ महीनों से क्रिएटिव टीम काफी कोशिश कर रही थी मेरे किरदार के साथ कुछ अलग करना, लेकिन कुछ काम नहीं आ रहा था। इसके बाद मैंने और राजन सर ने मिलकर डिसाइड किया किया कि मेरे लिए सही यही रहेगा कि मैं मूव ऑन कर लूं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें