Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ankita Lokhande Talks About Buying Her First House In Mumbai Netizens Remind Her Sushant Singh Rajput Pay EMI

वायरल हुआ अंकिता लोखंडे का पुराना वीडियो, पहले घर के बारे में की बात, लोग बोले- 'सुशांत तुम्हारे घर का EMI...'

  • अंकिता टीवी सीरियल के साथ रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस के घर में अंकिता और विकी जैन ने एक साथ एंट्री ली थी। इस दौरान दोनों के रिश्ते में काफी मनमुटाव देखने को मिला, हालांकि शो से बाहर आने के बाद अब फिर से उनका रिश्ता पहले जैसा ही नजर आ रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री और बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। अंकिता टीवी सीरियल के साथ रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस के घर में अंकिता और विकी जैन ने एक साथ एंट्री ली थी। इस दौरान दोनों के रिश्ते में काफी मनमुटाव देखने को मिला, हालांकि शो से बाहर आने के बाद अब फिर से उनका रिश्ता पहले जैसा ही नजर आ रहा है। इसी बीच अब अंकिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई में अपने पहले घर को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

अपने पहले घर को लेकर बात करती नजर आई अंकिता

अंकिता लोखंडे के पुराने इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में दो घर होने की बात करती हैं। वीडियो में, अंकिता ने कहती हैं, ‘पहली बार मैंने अपना खुद का घर खरीदा, जो मलाड में है, और यह 4 BHK है। उस घर को खरीदना बहुत अच्छा लगा, खासकर इतनी कम उम्र में। जब मैं किराए पर लेने के बारे में सोचती थी, तो किराया इतर ज्यादा था। मैंने सोचा कि इसे खरीदना ही बेहतर है, और वह मेरा पहला घर बन गया। मुंबई में इतनी जगह होना अच्छा लगता है। लोग आते हैं आपके पास उन्हें ठहरने के लिए जगह होती है और आपका दिल भी बड़ा होना चाहिए।’ 

सुशांत का नाम लेकर लोगों ने किया ट्रोल

अंकिता लोखंडे के इस वीडियो क्लिप के वायरल होते ही एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के निशाने पर आ गई हैं। इंटरनेट यूजर्स का दावा है कि अंकिता के इस घर के पार्टनर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे। इस पर कमेंट कर यूजर्स अंकित को ट्रोल करने के साथ ही उनसे कई सवाल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'मेरा अपना घर... 4BHK... घंटा...वह घर बिल्कुल भी 4BHK घर नहीं था, बल्कि यह सुशांत के सह-स्वामित्व वाले दो अलग-अलग 2BHK फ्लैट थे...।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसलिए ईडी ने बताया था सुशांत तुम्हारे घर की ईएमआई दे रहा था...तुम बहुत स्मार्ट नहीं हो।' एक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि यह आपका घर नहीं बल्कि आपके पति का घर है।' बता दें कि सुशांत के निधन के बाद खबर आई थी कि इस घर की EMI सुशांत के अकाउंट से कटती थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें