Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ananya Panday Relationship Confirmed Walker Blanco Special Message For Girlfriend Birthday

वॉल्कर ब्लैनको ने अनन्या पांडे संग कंफर्म की रिलेशनशिप? बर्थडे पर लिखा ये खास मैसेज

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको ने उनके लिए खास मैसेज पोस्ट किया है। इस मैसेज को देखकर लोगों का कहना है कि उन्होंने अनन्या संग अपनी रिलेशनशिप कंफर्म कर दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on

अनन्या पांडे हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आई थीं। वो बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं। हालांकि, फिर खबर आई कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का ब्रेकअप हो गया है। आदित्य और अनन्या के ब्रेकअप के कुछ वक्त बाद खबर आई थी कि अब अनन्या पांडे वॉल्कर ब्लैनको को डेट कर रही हैं। हालांकि, इसपर अनन्या या वॉल्कर की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आया था। अब अनन्या पांडे के बर्थ डे पर वॉल्कर ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए खास पोस्ट किया है।

अनन्या पांडे आज मना रहीं अपना जन्मदिन

अनन्या पांडे आज यानी 30 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने उन्हें खास तरीके से विश किया है। लोगों का कहना है कि वॉल्कर ब्लैनको ने अनन्या संग अपनी रिलेशनशिप कंफर्म कर दी है। वॉल्कर ब्लैनको ने अनन्या की तस्वीर शेयर कर उन्हें खास मैसेज लिखा है।

अनन्या पांडे के लिए वॉल्कर ब्लैनको का मैसेज

वॉल्कर ब्लैनको ने लिखा खास मैसेज

वॉल्कर ने जो तस्वीर उसमें अनन्या ग्रे कलर का हाईनेक टॉप पहने नजर आ रही हैं। वॉल्कर ने लिखा- हेप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!! आप बहुत स्पेशल हो। आई लव यू Annieee। इसी के साथ उन्होंने लाल रंग का हार्ट बनाया है।

अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में हुई थी अनन्या और वॉल्कर की मुलाकात

वॉल्कर ब्लैनको की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो यूएस के रहने वाले हैं और एक मॉडल हैं। अनन्या और वॉल्कर ब्लैनको अनन्त अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में मिले थे। वहीं, अनन्या पांडे के काम की बात करें तो हाल ही में अनन्या पांडे नेटफ्लिक्स की सीरीज CTRL में नजर आई थीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें