Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Event Pregnant Deepika Padukone Ranveer Singh Perform On Gallan Goodiyaan Fans

प्रेग्नेंट दीपिका को रणवीर संग राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में डांस करता देख भड़के लोग, कहा- 'पैसों के लिए इंसान…'

  • बी-टाउन के पावर कपल यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी प्री वेडिंग में अपने डांस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन दीपिका का डांस वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़क गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 March 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on
प्रेग्नेंट दीपिका को रणवीर संग राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में डांस करता देख भड़के लोग, कहा- 'पैसों के लिए इंसान…'

Deepika Padukone Ranveer Singh Dance At Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। अनंत जल्द ही राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं, शादी से पहले अनंत और राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में मनाया जा रहा है। जामनगर में इस वक्त सितारों का मेला लगा है। बॉलीवुड के तमाम सितारे अंबानी के इस फंक्शन में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बी-टाउन के पावर कपल यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी प्री वेडिंग में अपने डांस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन दीपिका का डांस वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़क गए हैं। उन्हें उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

दीपिका-रणवीर ने किया प्री वेडिंग में डांस

दीपिका पादुकोण ने प्री वेडिंग में शामिल होने से पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। दीपिका ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो मां बनने वाली हैं और इसी साल सितंबर में वो अपने बच्चे का स्वागत करेंगी। वहीं, 'मॉम टू बी' दीपिका और रणवीर सिंह ने न सिर्फ जामनगर में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में हिस्सा लिया, बल्कि उन्होंने परफॉर्म भी किया। दीपिका ने पति रणवीर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' के 'गल्लां गूडियां...' गाने पर शानदार डांस परफॉर्मेंस किया। इस दौरान दीपिका, रणवीर के सिग्नेचर स्टेप्स को भी फॉलो करती नजर आईं। दोनों ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

प्रेग्नेंट दीपिका को डांस करता देख भड़के फैंस

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के इस डांस जहां कई यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, कईयों को 'मॉम टू बी' दीपिका का प्रेग्नेंसी में इस तरह से डांस करना पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स इस बात को लेकर उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये दो महीने की प्रेग्नेंट है।' एक लिखता है, 'पैसे के लिए अपनी हेल्थ की भी चिंता नहीं, हद है पैसों की कमी नहीं फिर भी प्रेग्नेंसी में इतना तो समझ होना चाहिए।' एक लिखता है, 'पैसा इंसान से क्या-क्या करवाता है।' इस तरह के कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:तीनों खान ने रचा इतिहास, आमिर, शाहरुख और सलमान ने एक साथ मंच किया तूफानी डांस
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें