Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan Reply To People Who Asking Him Why He Work Even At 81 Age

81 की उम्र में अमिताभ बच्चन क्यों करते हैं काम बताई वजह, कहा- कोई समस्या है...

  • सभी बिग बी से हमेशा ही पूछते हैं कि वो 81 साल की उम्र में काम क्यों करते हैं। हाल ही में केबीसी के दौरान भी उनसे यही सवाल पूछा गया। इस पर अब खुद महानायक ने अपने ब्लॉग में इसका जवाब दिया कि वो अब भी क्यों काम कर रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 02:55 PM
share Share

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग आज देश ही नहीं विदेश में भी है। अपने अब तक के करियर में अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सोशल मीडिया पर भी बिग बी काफी एक्टिव रहते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ शुरू होती है। आज 81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वो फिल्मों में भी लगातार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं। सभी बिग बी से हमेशा ही पूछते हैं कि वो 81 साल की उम्र में काम क्यों करते हैं। हाल ही में केबीसी के दौरान भी उनसे यही सवाल पूछा गया। इस पर अब खुद महानायक ने अपने ब्लॉग में इसका जवाब दिया कि वो अब भी क्यों काम कर रहे हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

वो मेरे से पूछते रहे मेरे काम करने का कारण

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'वे काम के सेट पर मुझसे पूछते रहते हैं.. मेरे काम करने का कारण.. और मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है, सिवाय इसके कि यह मेरे लिए एक और नौकरी का अवसर है.. और क्या कारण हो सकता है.. दूसरों के पास अवसरों और परिस्थितियों का अपना आकलन होता है, और अक्सर वे अपने मॉडल को सबसे बेहतर मानते हैं.. मेरे जूते पहनकर देखिए, और पता लगाइए.. हो सकता है कि आप सही हों.. और हो सकता है कि नहीं.. आपको अपने निष्कर्ष निकालने की स्वतंत्रता है और मुझे अपने काम की स्वतंत्रता है।'

मैंने काम करने का कारण बताया

अमिताभ ने आगे कहा, 'मेरा काम मुझे दिया गया था.. जब यह आपको दिया जाता है, तो उस सवाल का जवाब दें.. हो सकता है कि मेरे कारण आपसे सहमत न हों.. लेकिन क्योंकि अभिव्यक्ति के अधिकार को उपस्थिति के कई सुरंग दिए गए हैं, इसलिए आपकी बात सुनी जाती है.. आपने कहा, मैंने सुना, मैंने काम करने का कारण बताया.. वह मैं हूं.. मेरे पास जो कारण है वह मेरा है..। बंद शटर और ताला लगा हुआ है और 'सामग्री की नपुंसकता' आपको अपने रेत के महल बनाने और इसके निर्माण का आनंद लेने के लिए मजबूर करती है। समय के साथ रेत के महल गिर जाते हैं। अगर यह आपके और आपके व्यवसाय के लिए बनाया गया है...मेरा काम हो गया है और यह स्थिर है - मैं काम करता हूं..बस..क्या इससे कोई समस्या है? तो फिर.. काम पर लग जाओ और पता लगाओ।'

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें