मां की पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, तस्वीर शेयर कर लिखा- ठीक मेरी आंखों…
- अमिताभ बच्चन ने 21 दिसंबर को अपनी मां की पुण्य तिथि पर उनके लिए एक भावुक करने वाला पोस्ट लिखा है। अमिताभ बच्चन की मां का निधन 21 दिसंबर 2007 को हुआ था। उनको याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने इमोशनल ब्लॉग लिखा।
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने 21 दिसंबर को अपनी मां की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। 21 दिसंबर को अमिताभ बच्चन की मां तेजी की 17वीं पुण्य तिथि थी। अमिताभ बच्चन की मां का निधन 21 दिसंबर साल 2007 में हुआ था। अमिताभ बच्चन की मां का निधन 93 साल की उम्र में हुआ था। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर मां के लिए पोस्ट लिखते हुए उन्हें याद किया। अमिताभ ने लिखा- 'आज 21 दिसंबर: स्मरण में...'
अमिताभ बच्चन ने मां तेजी के लिए लिखा पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपनी मां एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आज 21 दिसंबर: स्मरण में…ठीक मेरी आँखों के सामने, हर दिन का हर पल।' अमिताभ बच्चन की मां का नाम तेजी था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। अमिताभ बच्चन के पिता एक कवि थे। उन्होंने कईव फेमस कविताएं लिखी हैं।
साल 2007 में हुआ था अमिताभ बच्चन की मां का निधन
अमिताभ बच्चन की मां का निधन लंबी बीमारी की वजह से साल 2007 में हुआ था। साल 2017 में अमिताभ बच्चन ने अपनी मां के साथ परिवार के आखिरी पलों के बारे में बताया था। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ब्लॉग पर अपनी भवनाओं को लिखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग पर कथिततौर पर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों को लेकर भी पोस्ट लिखा था।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- मैं अपने परिवार के बारे बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि वो मेरा डोमेन है और मैं उसकी निजता बनाए रखना चाहता हूं। आशंकाएं आशंकाएं होती हैं।" उन्होंने सबसे उनकी निजता की रिस्पेक्ट रखने की बात कही थी।