Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़amitabh bachchan daughter shweta nanda says it is difficult to come from family of over achievers

बच्चन परिवार की बेटी होना क्यों था मुश्किल, श्वेता ने नव्या से साझा किया दर्द

  • वॉट द हेल नव्या सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने कहा का ओवरअचीवर्स की फैमिली से होना काफी मुश्किल भरा रहा है। वह खुद से प्रेशर फील करती थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन के परिवार में स्टार्स भरे पड़े हैं। उनकी बेटी श्वेता नंदा ने खुद को ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रखा। हालांकि बॉलीवुड इवेंट्स या सिलेब्स की पार्टीज में उनको देखा जाता है। फिर भी श्वेता का कहना है कि ओवर अचीवर्स के परिवार से होना आसान नहीं है। श्वेता ने बताया कि भले ही उनके माता-पिता ने उन पर दवाब न डाला हो फिर भी खुद से लगता है।

सफलता-असफलता पर हुई बात

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा वॉट द हेल नव्या वॉडकास्ट (वीडियो पॉडकास्ट) होस्ट करती हैं। इसमें उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन के बीच बातचीत होती है। इस हफ्ते का सब्जेक्ट असफलता, सीख और आगे बढ़ना था। नव्या ने अपनी नानी और मां से कई सवाल पूछे साथ ही बताया कि वह असफलता से कैसे डील करती हैं।

मां-बाप ने दवाब नहीं डाला

नव्या ने श्वेता से पूछा कि क्या उन्हें अब असफलता से फर्क नहीं पड़ता? श्वेता बोलीं, ऐसा कौन है जिसे सफलता से फर्क नहीं पड़ता है। खासकर मेरे जैसा इंसान जो कि ओवर अचीवर्स की फैमिली से है। लोगों ने बहुत ज्यादा अचीव किया है, यह और भी मुश्किल है। ऐसा नहीं है कि मेरे मां-बाप ने मुझ पर दवाब डाला या कभी कहा कि तुम ये करना है तुमको वो करना है, लेकिन आपको लगता है कि आपको कुछ करना है।

अगर काबिल नहीं हो तो मत करो

आपको उस काम में काबिल होना पड़ता है वर्ना उसे करो ही मत क्योंकि आप अपने आसपास हर किसी को देखते हैं, देखते हैं कि उन्होंने कितना अचीव किया। श्वेता ने बताया जब उनकी नव्या या अगस्त्य से बहस हो जाती है और बढ़ जाती है तो भी वह सोचती हैं कि क्या वह पेरेंट के तौर पर असफल रहीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें