Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amid Divorce Rumors Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Return India Celebrating New Year Netizens reacts

नए साल में साथ नजर आए ऐश्वर्या और अभिषेक, लोग बोले- तो अभी तक तलाक नहीं हुआ?

  • पिछले साल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही थी। अफवाह थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक अलग हो गए हैं। हालांकि, अब ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में एयरपोर्ट पर देखा गया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के निजी जीवन की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई। अफवाह थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अलग होने का फैसला लिया है। कई पब्लिक इवेंट में ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या तो नजर आ रही थीं, लेकिन अभिषेक बच्चन नहीं। इसी वजह से दोनों के तलाक की चर्चा थी। हालांकि, साल 2025 शुरू होते ही अभिषेक और ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट के बाहर आते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पीछे उनकी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या नजर आ रही हैं। पैप्स अभिषेक को फोटो के लिए रुकने को कहते हैं, लेकिन अभिषेक सीधे अपनी कार की तरफ चले जाते हैं। बाद में वो आराध्या को कार में बिठाते हैं, फिर ऐश्वर्या कार में जाती हैं। इस दौरान वो पैप्स को न्यू ईयर की बधाई देती हैं। मानव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या नए साल के जश्न के बाद एयरपोर्ट पर साथ में देखे गए।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि नए साल में पैचअप हो गया। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये दोनों साथ में बिल्कुल परफेक्ट लगते हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि अब कहेंगे कि अपनी बेटी के लिए दोस्त की तरह रह रहे हैं। एक ने लिखा, तो अभी तक तलाक नहीं हुआ? बहुत से यूजर्स का मानना है कि दोनों के तलाक की बात एक पीआर स्टंट थी।

अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं थीं। वहीं, बच्चन परिवार अलग से शादी नें पहुंचे थे। इस शादी के बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी ठीक नहीं चल रही। इसके बाद, कई इवेंट्स पर ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ ही नजर आईं।

 

ये भी पढ़ें:आराध्या के बर्थडे पर साथ थे अभिषेक और ऐश्वर्या, अलग-अलग वीडिजो में दिखे दोनों
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें