Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amar Singh Chamkila Imtiaz Ali spent nights in the darkest corners of Madhubala bungalow waiting for her ghost to come

मधुबाला के बंगले में बैठकर उनके भूत के आने का इंतजार करते थे इम्तियाज अली, बोले- वहां बैठने पर मुझे…

  • इम्तियाज अली ने बताया कि वह भविष्य में ऐसी हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं जिसमें हॉरर के साथ-साथ गहराई भी हो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 May 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

‘अमर सिंह चमकीला’ का निर्देशन करने के बाद अब इम्तियाज अली एक हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह एक ऐसी हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं जिसका मकसद सिर्फ लोगों को डराना ही नहीं, बल्कि उन्हें उसकी गहराई का एहसास दिलाना भी होगा। इंटरव्यू के दौरान इम्तियाज ने ये भी बताया कि ‘मधुमती’ उनकी पसंदीदा हिंदी हॉरर फिल्म है। इतना ही नहीं, इम्तियाज ने दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला से जुड़ा एक किस्सा भी याद किया। 

मधुबाला का भूत

इम्तियाज ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, "मधुबाला के पास एक घर हुआ करता था जिसे किस्मत बंगला कहा जाता था। अब तो ये बंगला रहा नहीं, इसका पुनर्निर्माण कर दिया गया है, लेकिन पहले के दिनों में इसे भूतिया बंगला कहा जाता था। लोगों को रात में वहां फिल्म शूट करने की अनुमति नहीं दी जाती थी। कहा जाता था कि मधुबाला का भूत उस जगह पर रहता है। मुझे नहीं पता कि यह सच था या नहीं, लेकिन लोगों का यही मानना ​​था।" 

रात में मधुबाला के बंगले में जाते थे इम्तियाज

इम्तियाज ने आगे कहा, "मैंने रात में उस बंगले में शूटिंग की है। मैं अकेले उस बंगले में जाता था और जो सबसे शांत और अंधेरे वाला कोना रहता था वहां जाकर बैठ जाता था। मैं देखना चाहता था कि क्या वहां सच में मधुबाला का भूत रहता है? मैं आत्माओं में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन मुझे वो रातें याद हैं। वहां बैठने पर सिर्फ डर नहीं लगता था, कुछ और भी महसूस होता था। रोमांटिक सा फील होता था। वो एहसास कुछ अलग था।” 

कैसी हुई थी मधुबाला की मौत?

बता दें, 1969 में 36 साल की उम्र में मधुबाला की मृत्यु हो गई थी। लंबी बीमारी और जीवन में आए दुखों की वजह से वह इस दुनिया को इतनी छोटी-सी उम्र में छोड़कर चली गई थीं। कुछ साल पहले जब मधुबाला की 89वीं जयंती थी तब इम्तियाज ने दिवंगत स्टार की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “मैंने उनके पुराने बंगले में रातों में शूटिंग की है, इस उम्मीद में कि उनका भूत दिखाई देगा।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें