Poonam Pandey: 'पूनम पांडे पर FIR होनी चाहिए', मौत का फर्जी दावा करने पर बिफरा सिने वर्कर्स एसोसिएशन
आल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर पूनम पांडे की आलोचना की है। निधन की फेक जानकारी देने को लेकर एसोसिएशन ने एक्ट्रेस और उनकी मैनेजर के खिलाफ एफआईआर की मांग की।
पूनम पांडे का पीआर स्टंट देखकर हर कोई हैरान है। उनकी टीम ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। शनिवार को पूनम सामने आईं और बताया वह जिंदा हैं और ऐसा उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता लाने के लिए किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ही नहीं कई सेलेब्स ने उन पर निशाना साधा। अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस तरह के पीआर पर नाराजगी जाहिर की। एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
'इस तरह का फेक पीआर गलत'
सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा कि, 'एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का फेक पीआर स्टंट बहुत ही गलत है। खुद के प्रचार के लिए सर्वाइकल कैंसर का इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं है। इस खबर के बाद लोग भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में किसी की मौत की खबर पर यकीन करने से हिचकेंगे। फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी पीआर के लिए इस स्तर तक नहीं गिर सकता।'
एफआईआर की मांग
AICWA ने आगे कहा, 'पूनम पांडे के मैनेजर ने गलत खबर को कन्फर्म किया। पीआर के लिए मौत की खबर का फायदा उठाने से रोकने के लिए पूनम पांडे और उनकी मैनेजर के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। पूरी इंडस्ट्री के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी।'
ट्वीट में पूनम पांडे, देवेंद्र फडणवीस अमित शाह, डीजीपी महाराष्ट्र और पुलिस कमिश्नर मुंबई को टैग किया गया है।
पूनम पांडे की सफाई
शनिवार को पूनम ने एक वीडियो शेयर कर सफाई दी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्होंने कहा कि वह जिंदा हैं और उन्हें सर्वाइकल कैंसर नहीं है लेकिन वह हजारों महिलाओं के लिए ऐसा दावा नहीं कर सकतीं जो इससे जूझ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि जानकारी के अभाव में महिलाएं इस बीमारी से संघर्ष करती हैं। इससे लड़ने के लिए जागरूकता जरूरी है।
टीम ने दी फेक न्यूज
इससे पहले शुक्रवार को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी टीम ने निधन की जानकारी शेयर की। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जब मौत की पुष्टि के लिए पूनम पांडे की पब्लिसिस्ट से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस की मौत उनके गृहनगर में हुई है लेकिन बीमारी और अन्य जानकारी नहीं दी गई।