Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Akshay Kumar Recalls Breaking His Back Suffering Slipped Disc After Lifting The Undertaker in Khiladiyon Ka Khiladi

जब अक्षय कुमार के लिए 425 पाउंड के अंडरटेकर को उठाना पड़ गया था भारी, टूट गई थी कमर, एक्टर ने कहा-'हालत खराब हो गई थी...

  • अक्षय पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।अक्षय और टाइगर की ये एक्शन ड्रामा फिल्म एक दिन बाद यानी 10 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय बड़े मियां तो वहीं टाइगर छोटे मियां के किरदार में नजर आएंग। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अक्षय और टाइगर की ये एक्शन ड्रामा फिल्म एक दिन बाद यानी 10 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। इस वक्त दोनों स्टार्स 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन में बिजी हैं। अक्षय कुमार स्टंट को लेकर इस कद्र जुनूनी हैं कि वो अपनी फिल्मों के कई खतरनाक सीन बिना किसी बॉडी डबल के खुद ही शूट करते हैं। लेकिन एक बार उनका यही पागलपन उनके लिए भारी पड़ गया था। स्टंट करते वक्त उनकी कमर टूट गई थी और उन्हें स्लिप डिस्क हो गया था।

जब अंडरटेकर को उठाना अक्षय कुमार को पड़ा था भारी!

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बियर बाइसेप्स के शो The Ranveer Show में अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों ही एक्टर्स ने अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। इस दौरान अक्षय ने अपने करियर के एक जानलेवा स्टंट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि साल 1996 में फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' आई थी। इसमें मेरे साथ रवीना टंडन और रेखा लीड रोल में थीं। इसी फिल्म में WWE फाइटर अंडरटेकर के साथ अक्षय का फाइट सीन था, जिसमें दोनों के बीच फाइट होनी थी। इसी सीन में अक्षय की हालत खराब हो गई थी।

अक्षय की टूट गई थी कमर

अक्षय कुमार ने बताया, 'मुझे आज भी याद है और मेरी पीठ को भी अच्छे से याद है। अंडरटेकर को उठाने की वजह से मेरी कमर टूट गई थी। मैं पागल था, जो मैंने उन्हें उठाया था। अंउरटेकर का वजन करीब 425 पाउंड के आसपास था। लेकिन हम आगे बढ़े और तय कि हां मैं उठा लूंगा। मैंने उन्हें उठा तो लिया और सीन भी पूरा हो गया। लेकिन तीन दिन बाद अचानक से कुछ 'खड़क' से बोल गया। इसके बाद स्लिप डिस्क हो गया। इसके लिए मुझे हाइड्रो-थेरेपी लेनी पड़ी जिससे मुझे आराम मिला। यह एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसमें आपको पानी में दौड़ना और एक्सरसाइज करना होता हैं। इससे हालत में काफी सुधार हुआ।' बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में उन्होंने जिस अंडरटेकर के साथ फाइट की थी। वो असली अंडरटेकर नहीं थे। बल्कि वो रियल अंडरटेकर Mark Calaway के भाई ब्रायन ली थे।

 

 

ये भी पढ़ें:जब अक्षय को महंगा पड़ा फैन से हाथ मिलाना, बोले- उसने हाथ में ब्लेड लगा रखा था और
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें