'यश राज और धर्मा को इस चीज का घमंड…', प्रोडक्शन हाउस के बारे में बोले एक्टर विक्रम
- बॉलीवुड एक्टर विक्रम कपाड़िया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में धर्मा प्रोडक्शन और यश राज फिल्म्स को इगोस्टिक बताया। उन्होंने कहा कि वो ब्रेक देने के नाम पर एक्टर्स को बहुत कम पैसे देते हैं।
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और आदित्य चोपड़ा का यश राज फिल्म्स बॉलीवुड के दो बड़े प्रोडक्शन हाउस हैं। इनकी फिल्मों के सेट्स से लेकर कहानियों तक दर्शकों के दिलों पर सालों से राज कर रही हैं। प्रोडक्शन हाउस के साथ बड़े-बड़े एक्टर्स काम कर चुके हैं। हालांकि, अब एक बॉलीवुड एक्टर विक्रम कपाड़िया, जो दोनों प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुके हैं, ने दोनों प्रोडक्शन हाउस को इगोस्टिक बताया है। उन्होंने बताया है कि दोनों प्रोडक्शन हाउस एक्टर्स को ब्रेक देने के नाम पर बहुत कम पैसे देते हैं।
विक्रम ने यश राज और धर्मा को बताया इगोस्टिक
बॉलीवुड नाउ के साथ खास बातचीत में एक्टर विक्रम कपाड़िया ने कहा, "यश राज और धर्मा को इस चीज का घमंड है कि वो यश राज और धर्मा हैं इसलिए हम आपको कम पैसे देंगे, लेकिन आपको खुश होना चाहिए कि हम आपको पैसे दे रहे हैं। मुझे लगता है वो हर किसी के साथ ऐसा करते हैं। मुझे लगता है कि एक्टर्स को इसी चीज की चिंता है।"
विक्रम ने बताया हमेशा टाइम पर मिलता है पैसा
हालांकि, विक्रम ने कहा कि पैसे ही भले कम होते हों, लेकिन पैसे की पेमेंट हमेशा टाइम पर होती है। उन्होंने कहा, "यश राज ने राइटर के तौर पर मुझे अच्छा पैसा दिया था, लेकिन होगा ना कहीं पर कि हम यश राज हैं। आपको रोल मिल रहा है,वो आपको ब्रेक दे रहे हैं। पैसे भले ही कम हों लेकिन वो पैसे देने में देरी कभी देरी नहीं करते हैं।"
धर्मा प्रोडक्शन में आदर पूनावाला ने खरीदी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने 50 प्रतिशत स्टेक खरीदे हैं। इस डील के बाद, करण जौहर और आदर पूनावाला को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में साथ देखा गया। बता दें, इस डील पर आदर पूनावाला ने 1000 करोड़ रुपये लगाए हैं।