Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Actor Shilpa Shetty Kundra and husband Raj Kundra advocate reacts to their assets being attached by ED money laundering

Raj Kundra: ईडी के एक्शन पर आया राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील का रिएक्शन, कहा…

Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ईडी ने शिकंजा कसा है। पढ़िए ईडी के एक्शन पर क्या बोले राज के वकील।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 April 2024 09:22 AM
share Share

बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, गुरुवार के दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क कर ली है। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला सिंगापुर स्थित फर्म वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कथित 6,600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। पढ़िए इन सब पर राज कुंद्रा के वकील ने क्या कहा।

क्या बोले राज कुंद्रा के वकील?

राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम प्रक्रिया का पालन करेंगे और अपने क्लाइंट की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरे क्लाइंट मिस्टर राज कुंद्रा और मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ प्रथम दृष्टया का मामला बनता ही नहीं है। हमें माननीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मेरा मानना है कि जब हम माननीय प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे तो जांच एजेंसियां भी हमें न्याय दे देंगी। हमें निष्पक्ष जांच पर भरोसा है। हम आवश्यकता पड़ने पर अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए भी तैयार हैं।''

कुर्क किए दो बंगले

ED ने एक्स पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की करीब 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है, जिसमें जुहू का फ्लैट और पुणे का बंगला भी शामिल है। याद दिला दें, इससे पहले राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए थे, जिसमें उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें को जमानत मिल गई थी।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें