Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़12th fail Vidhu Vinod Chopra recall casting Sanjay Dutt in Munna Bhai MBBS after Shahrukh Khan left

संजय दत्त को पूरी इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था, विधु विनोद चोपड़ा बोले- शाहरुख खान मेरे पास आए और कहा…

  • Munna Bhai MBBS: ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की कहानी लिखाने और प्रोड्यूस करने वाले विधु विनोद चोपड़ा ने संजय दत्त की कास्टिंग का पूरा किस्सा सुनाया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 May 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

‘12वीं फेल’ का निर्देशन करने वाले विधु विनोद चोपड़ा ने ही संजय दत्त की ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ को प्रोड्यूस किया था। विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि जब मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे और संजय दत्त को हथियार रखने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था तब पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बैन कर दिया था।

दत्त साहब से मिलने गया

विधु विनोद चोपड़ा ने केलॉग मैनेजमेंट स्कूल में दिए अपने भाषण में कहा, ‘मैं संजय दत्त के साथ कभी फिल्म बनाना नहीं चाहता था। मैं उन्हें जानता ही नहीं था। वो तो पूरी इंडस्ट्री ने उन पर बैन लगा दिया था और मुझे लगा कि यह गलत है इसलिए मैं उनके घर गया और उनके साथ फिल्म का ऐलान कर दिया। उनके पिता ने मुझसे कहा कि लोग मुझ पर भी बैन लगा देंगे। मैंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता।’

संजय दत्त रिहा हुए

विधु विनाेद चोपड़ा ने आगे कहा, “जब संजय दत्त जेल से बाहर आए तब मुझे याद है उन्होंने मुझे कार से बुलाया था। उन्होंने कहा कि वह मेरी फिल्म से कमबैक करना चाहते हैं। मैंने उनसे कहा, 'मैं आपके साथ कभी फिल्म नहीं बनाऊंगा, मैंने इसकी घोषणा सिर्फ इसलिए की क्योंकि यह करना सही काम था।' वह बहुत ही सरल व्यक्ति हैं। उन्होंने सोचा कि मैं सच में उनके साथ फिल्म बनाऊंगा। मैंने उनसे कहा, ‘जब तक चीजें बदलेंगी नहीं तब तक मैं आपके साथ फिल्म नहीं बना सकता।'

शाहरुख ने फिल्म करने से मना कर दिया

विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘उन्हें समझ नहीं आ रहा था। इसलिए मैंने उन्हें वो किरदार ऑफर किया जो ’मुन्ना भाई एमबीबीएस' में जिमी शेरगिल ने निभाया था। वह मान गए। उन्होंने कहा, ‘कुछ भी’। फिर शाहरुख मेरे पास आए और बोले कि वह फिल्म नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके गले में कुछ गड़बड़ थी... इसलिए, मैंने फैसला लिया कि संजय दत्त मुन्ना भाई के किरदार के लिए सही रहेंगे। मैंने उनसे कहा, 'आप मुन्ना भाई कर रहे हैं।' वह इतने सरल व्यक्ति हैं, उन्होंने कहा, 'मुझे पता है'। मैंने कहा, 'नहीं, मुन्ना भाई फिल्म नहीं, मुन्ना भाई का रोल कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'ठीक है, अगर आप चाहते हैं तो मैं ऐसा ही करूंगा।' वह कभी कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ते...।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें