shivpuri election result 2018: शिवपुरी विधानसभा चुनाव रिजल्ट से जुड़ी जानकारी यहां देख सकेंगे
शिवपुरी(shivpuri election result 2018) मध्य प्रदेश राज्य का शहर है जो ग्वालियर से 113 कि॰मी॰ की दूरी पर है। यह एक पर्यटक नगरी है और यहाँ का सौंदर्य अनुपम हैं। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कुल...
शिवपुरी(shivpuri election result 2018) मध्य प्रदेश राज्य का शहर है जो ग्वालियर से 113 कि॰मी॰ की दूरी पर है। यह एक पर्यटक नगरी है और यहाँ का सौंदर्य अनुपम हैं। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कुल पांच विधानसभाएं सीट हैं जिसमें करेरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर और कोलारस विधानसभा क्षेत्र आते हैं| शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी ने करेरा विधानसभा सीट से राजकुमार खटीक, पोहरी विधानसभा सीट से प्रहलाद भारती, शिवपुरी विधानसभा सीट से श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, पिछोर विधानसभा सीट से प्रीतम लोधी और कोलारस विधानसभा सीट से वीरेंद्र रघुवंशी को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने करेरा से जसवंत जावत, पोहरी से सुरेश धाकड़, शिवपुरू से सिद्धार्थ लढ़ा, पिछोर से केपी सिंह और कोलारस से महेन्द्र सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।
राज्य की बात करें तो इस बार कुल 5.04 करोड़ मतदाताओं में 74.85% वोटर्स ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था। अब राज्य के चुनावी नतीजों का ऐलान 11 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं, अन्य चार राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के परिणाम भी 11 दिसंबर को आएंगे।
इस बार मध्य प्रदेश में हुई वोटिंग पिछले बार (72.13%) से अधिक थी। राज्य में वोटिंग के लिए कुल 65,341 मतदान केंद्र बनाए गए थे जोकि साल 2013 के 53,896 की संख्या से अधिक थे।इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 2899 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इन उम्मीदवारों में 250 महिला उम्मीदवार, पांच उम्मीदवार थर्ड जेंडर हैं। भिंड जिले के महगांव सीट पर सबसे अधिक 34 और पन्ना जिले की गुन्नौर सीट पर सबसे कम 4 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य की 230 सीटों में से 47 सीटें एसटी और 35 एससी के लिए रिजर्व हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।