Hindi Newsचुनाव न्यूज़mp election result 2018 live update narendra modi tweets says we accept the peoples mandate with humility

विनम्रता से जनता का जनादेश स्वीकार, कांग्रेस को जीत की बधाई: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार पांच विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ट्वीट कर कांग्रेस को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा कि हम विनम्रता से जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं। प्रधानमंत्री...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 11 Dec 2018 10:19 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार पांच विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ट्वीट कर कांग्रेस को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा कि हम विनम्रता से जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता को का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें इन राज्यों में सेवा का मौका दिया। इन राज्यों में बीजेपी सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए अथक रूप से काम किया।

— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2018

अपने एक अन्य ट्वीट में केसीआर को बधाई भी दी। वहीं, उन्होंने मिजो नेशनल फ्रंट को मिजोरम में जीत के लिए बधाई दी। पीएम ने ट्वीट में आगे लिखा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों ने चुनावी राज्यों में दिन रात काम किया। मैं उनके कड़ी मेहनत को सैल्यूट करता हूं। जीत और हार जीवन का अहम हिस्सा हैं।

राहुल ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि अब बदलाव का समय है। हमारी विचारधारा की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं जीतने वालों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है। मैं जीत के लिए उन्हें बधाई देता हूं और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें