Hindi Newsचुनाव न्यूज़mp election 2018 kamalnath says shivraj insult employees

MP election 2018: कमलनाथ बोले, शिवराज ने किया कर्मचारियों का अपमान

MP election 2018: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज निवार्चन आयोग के भारतीय जनता पार्टी के प्रति व्यवहार को 'अमानवीय' बताने पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष...

भोपाल, एजेंसी Wed, 5 Dec 2018 02:38 PM
share Share

MP election 2018: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज निवार्चन आयोग के भारतीय जनता पार्टी के प्रति व्यवहार को 'अमानवीय' बताने पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि ये चुनाव कर्मचारियों का अपमान है और मुख्यमंत्री को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।

वार्ता के अनुसार, कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा को चुनाव आयोग द्वारा अमानवीय तरीके से प्रताड़ति किए जाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने ऐसा कहकर चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों का अपमान किया है व उनकी निष्पक्षता पर संदेह व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को संवैधानिक संस्था पर प्रताड़ना के मामले स्पष्ट करना चाहिये और इस पर माफी मांगना चाहिए। चौहान ने आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि चुनाव के दौरान निवार्चन आयोग ने वास्तव में सख्ती भाजपा के साथ की है। 

उन्होंने एक उदाहरण के माध्यम से आयोग के व्यवहार को 'अमानवीय' बताते हुए कहा कि विदिशा में एक कार्यकर्ता रघुवीर दांगी के निधन के बाद वे उनके अंतिम संस्कार में जाना चाहते थे, लेकिन आयोग ने ये कहते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी कि वे दूसरे विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी भाजपा किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं कर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें