Madhya pradesh election result 2018: MP के सबसे अमीर प्रत्याशियों में शामिल कांग्रेस नेता ने जीती चुनावी जंग
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh election 2018 result) के सबसे धनी प्रत्याशियों में शामिल कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने इंदौर-1 क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक और मौजूदा उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता को...
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh election 2018 result) के सबसे धनी प्रत्याशियों में शामिल कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने इंदौर-1 क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक और मौजूदा उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता को मंगलवार को 8,163 मतों से परास्त किया। इसके साथ ही, कांग्रेस ने भाजपा के कब्जे वाली यह सीट छीन ली।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, शुक्ला को 1,14,555 वोट मिले, जबकि गुप्ता को 1,06,392 मतों से संतोष करना पड़ा। विभिन्न तरह के कारोबार करने वाले शुक्ला ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरते वक्त खुद को कुल 103.71 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति का मालिक बताया था।
जिस इंदौर-1 सीट से शुक्ला ने चुनाव जीता, उस सीट पर कांग्रेस ने सात नवम्बर को जारी सूची में प्रीति अग्निहोत्री को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस घोषणा के फौरन बाद शुक्ला ने यह आरोप लगाते हुए इंदौर-1 क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी कि इस सीट के टिकट को बेच दिया गया।
इस घटनाक्रम के महज 24 घंटे के भीतर कांग्रेस ने इंदौर-1 का चुनावी टिकट अग्निहोत्री से छीनकर शुक्ला को दे दिया था। चुनावी टिकट मिलने के बाद शुक्ला के सुर भी बदल गये थे। 'टिकट बिक्री' के उनके पुराने आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने नौ नवंबर को मीडिया से कहा था, 'आरोप तो सब लोग लगाते रहते हैं। मैं पहले अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं में बह गया था।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।