Hindi Newsचुनाव न्यूज़election results 2018 66 lakhs tweets on assembly election 2018

Twitter पर विधानसभा चुनाव को लेकर 66 लाख ट्वीट, मोदी-राहुल की सबसे ज्यादा चर्चा

ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि पहली अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर 66 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। ट्विटर ने बयान में कहा, 'ट्विटर ने भारतीय नागरिकों को...

नई दिल्ली, एजेंसी Tue, 11 Dec 2018 11:26 PM
share Share

ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि पहली अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर 66 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। ट्विटर ने बयान में कहा, 'ट्विटर ने भारतीय नागरिकों को #एसेंबलीइलेक्शन2018 के माध्यम से छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के बारे जानकारी दी। इसमें ब्रेकिंग न्यूज से लेकर पर्दे के पीछे तक की बातें, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों जैसे सभी गर्म चुनावी विषय शामिल रहे।'  

भाषा के अनुसार, कंपनी ने कहा कि राजनेताओं, विभिन्न दलों ने चुनावी अभियान में ट्विटर का इस्तेमाल करके लोगों से संपर्क साधा। ट्विटर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहल गांधी का ट्विटर पर सबसी ज्यादा चर्चा हुयी। 

राजस्थान में वसुंधरा राजे की सबसे ज्यादा चर्चा हुई। तेलंगाना में केटीआर, शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) और छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह सबसे चर्चित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें