MP election result 2018: भोपाल में मतगणना की तैयारियां पूरी
मध्यप्रदेश (MP election result 2018) की राजधानी भोपाल में जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने विधानसभा निवार्चन 2018 में...
मध्यप्रदेश (MP election result 2018) की राजधानी भोपाल में जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने विधानसभा निवार्चन 2018 में भोपाल जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना स्थल पुरानी जेल में सातों विधानसभाओं के मतगणना हॉल में भारत निवार्चन आयोग के दिशा निदेर्शों के अनुरूप की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
वार्ता के अनुसार, जिला निवार्चन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतगणना हाल में गणना कार्य में लगे शासकीय सेवकों के अलावा किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के खाद्य तथा पेय पदार्थ ले जाने/ग्रहण करने की अनुमति नहीं है। खान-पान हेतु सभी मतगणना हॉल के निकट कॉमन एरिया बनाया गया है जहां पर प्रत्याशी एवं उनके गणना अभिकतार् अपनी व्यवस्थानुसार खान पान कर सकेंगे।
जेल परिसर के अंदर स्थित भवन के मुख्य द्वार से बाहर आने पर किसी भी पासधारी व्यक्ति का पुन: प्रवेश वर्जित होगा। इलेक्ट्रानिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, केलक्यूलेटर, कैमरावाली घड़ी आदि ले जाना भी प्रतिबंधित है केवल मीडियाकर्मी मीडिया सेल तक मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। मीडियाकर्मी कव्हरेज हेतु हैंडीकैम का प्रयोग निवार्चन आयोग के दिशा निदेर्शानुरूप कर सकेंगे। मीडिया को मतगणना कव्हरेज हेतु सात अधिकारी एस्कार्ट कर सातों विधानसभा के मतगणना कक्ष में ले जायेंगे। प्रत्येक समूह में एक अधिकारी के साथ आठ मीडियाकर्मी होंगे ।
डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि आउटर कार्डन एरिया तथा जेल बाउण्ड्री प्रवेश द्वार से मतगणना संबंधी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र जो कि प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी गया हो, धारक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी जेल परिसर में विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। जिसमें काफी संख्या में प्रभारी अधिकारीगण एवं वाहन रहेंगे। जिसके दौरान प्रात: 6 बजे से यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।