पंजाब कांग्रेस में बगावत, अब चरणजीत सिंह चन्नी बन रहे वजह; AAP को हो सकता है फायदा
विक्रमजीत सिंह चौधरी ने कहा कि चन्नी अपने गृह क्षेत्र पर फोकस करें। चन्नी मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी दो सीटों पर हार चुके हैं और उन्हें किसी अन्य सीट पर जाने से पहले अपनी सीट जितनी चाहिए।
जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट देने की चर्चा से से नाराज पूर्व सांसद दिवंगत चौधरी संतोख सिंह के बेटे व फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया है। चौधरी संतोख सिंह की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मौत हुई थी। परिवार लंबे समय से कांग्रेस में है।
पूर्व सीएमचन्नी के जालंधर में सक्रिय होने से चौधरी परिवार नाराज है और चर्चा है कि पूरा परिवार जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकता है। चौधरी इससे पहले सार्वजनिक तौर पर भी चन्नी के जालंधर दौरों और टिकट की दौड़ का विरोध कर चुके हैं। फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने नाराजगी में अपना इस्तीफा पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा को भेज दिया है।
अपने गृह क्षेत्र पर फोकस करें चन्नी: विक्रमजीत चौधरी
माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने चन्नी का जालंधर से टिकट फाइनल कर दिया है। विक्रमजीत ने कहा कि चन्नी अपने गृह क्षेत्र पर फोकस करें। चन्नी मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी दो सीटों पर हार चुके हैं और उन्हें किसी अन्य सीट पर जाने से पहले अपनी सीट जितनी चाहिए। अगर चन्नी का जमीर जिंदा होगा तो वह जालंधर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। विक्रमजीत इस समय अपनी मा कर्मजीत कौर चौधरी के साथ दिल्ली में ही हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं।
आप की टिकट पर जालंधर से लड़ सकते हैं चुनाव
विक्रमजीत सिंह चौधरी और कर्मजीत कौर चौधरी को लेकर यह चर्चा बनी हुई है कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दिया जाता है तो वह कांग्रेस छोड़ सकते हैं। वह जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहती कि जो परिवार आजादी के समय से कांग्रेस से जुड़ा है, वह पार्टी को छोड़कर जाए। इसी वजह से चन्नी की टिकट की घोषणा में देरी हो रही है।
जालंधर में सक्रिय हुए चन्नी, कोठी किराये पर ली
चन्नी के जालंधर में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। वह यहां से अपनी टिकट पक्की मान कर चल रहे हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए गुरु तेग बहादुर नगर में एक कोठी भी किराये पर ले ली है। 43 मरले में बनी इस कोठी में स्वीमिंग पूल है और मीटिंग के लिए 2400 वर्ग फुट का एक हाल है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।