VIDEO: ओवैसी ब्रदर्स को चेतावनी, तेलंगाना में नवनीत राणा बोलीं- 15 सेकंड को पुलिस हटा दो
साल 2019 के आम चुनाव में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरीं और जीत हासिल की। 2024 में राणा को भाजपा ने टिकट दिया है। फिलहाल, राणा महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं।
Navneet Rana Viral Video: भारतीय जनता पार्टी नेता नवनीत राणा फिर एक बार बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने तेलंगाना में ओवैसी ब्रदर्स यानी असदुद्दीन और अकबरुद्दीन को '15 सेकंड' पुलिस हटाने की चुनौती दे दी है। खास बात है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में कहा था, 'अगर 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लिया गया, तो हम (मुसलमान) बता देंगे किसमें हिम्मत है।'
राणा भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के प्रचार में पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा, 'छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट बता दो तो हम बताएंगे कि बोले क्या कर सकते हैं। छोटे को मेरा कहना है तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड सिर्फ पुलिस को हटाया तो छोटे और बड़े को यह पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां गया।'
बीते सप्ताह भी राणा ने कहा था कि जो लोग 'जय श्री राम' नहीं बोलना चाहते, वो पाकिस्तान चले जाएंगे। उन्होंने रविवार को कथित तौर पर यह बयान गुजरात में दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा था, 'जो लोग जयश्री राम नहीं करना चाहते, वो पाकिस्तान जा सकते हैं। यह हिन्दुस्तान है। अगर हिन्दुस्तान में रहना है, तो आपको जयश्री राम कहना होगा।' राणा महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं।
साल 2014 में राणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। साल 2019 के आम चुनाव में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरीं और जीत हासिल की। 2024 में राणा को भाजपा ने टिकट दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।