भाजपा ने UP से बंगाल तक फिर चौंकाया, 8 नए चेहरों को मिला लोकसभा का टिकट; किरण खेर का भी पत्ता साफ
BJP New Candidate list: बीजेपी ने कैंडिडेट्स की नई लिस्ट में फिर से नो रिपीट पॉलिसी को अपनाया है। 9 में से 8 नए चेहरे हैं। यूपी की सभी 7 सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। किरण खेर का भी टिकट कटा।
BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची भी जारी कर दी। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने 10वीं लिस्ट में यूपी समेत तीन राज्यों को लेकर घोषणा की। बीजेपी ने कैंडिडेट्स की नई लिस्ट में फिर से नो रिपीट पॉलिसी को अपनाया है। 9 में से 8 नए चेहरे हैं। यूपी की सभी सातों सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। बलिया से सिटिंग सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का टिकट कटा है।
बीजेपी ने यूपी की सात सीटों के अलावा चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल की हॉट सीट आसनसोल से अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है। पार्टी ने पहले आसनसोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मैदान में उतारा था, लेकिन उनके मना करने के बाद इस सीट से एसएस अहलूवालिया को उतारा गया है। आसनसोल से जब पवन सिंह का नाम सामने आया था तो भोजपुरी स्टार ने 24 घंटे के भीतर ही यह घोषणा करके सभी को चौंका दिया वे किसी कारणवश चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आसनसोल सीट के लिए खुद का नाम प्रस्तावित होने के लिए बीजेपी हाईकमान का शुक्रिया भी अदा किया था। लेकिन, चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थे। इस सीट पर बीजेपी का टीएमसी से कड़ा मुकाबला तय है। टीएमसी ने आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान पर उतारा है।
यूपी की सात सीटों पर नए उम्मीदवार
बीजेपी की ओर से जारी की गई 10वीं लिस्ट में सबसे चौंकाने वाले नाम यूपी से है। यूपी की सातों सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार बदले हैं। बलिया से अब तक बीजेपी के वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद हैं। इस बार बीजेपी ने बलिया से नीरज शेखर को चुनावी मैदान में उतारा है। इलाहाबाद से बीजेपी के नए प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी पार्टी के वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। वह पेशे से वकील हैं।
वहीं, अन्य सीटों की बात करें तो गाजीपुर से पारसनाथ राय, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल और मछलीशहर से बीपी सरोज को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने यूपी की हॉट सीट मैनपुरी से जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। मैनपुरी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां से सिटिंग सांसद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हैं।
चंडीगढ़ में किरण खेर का टिकट कटा
बीजेपी ने चंडीगढ़ में भी अपने प्रत्याशी को बदलकर सभी को चौंका दिया है। इस सीट पर बीजेपी 2014 से लगातार जीत दर्ज कर रही है। यहां से बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर बीजेपी की सांसद हैं। उनकी जगह पर बीजेपी ने इस बार संजय टंडन को चुनावी मैदान में उतारा है। संजय चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष हैं। किरण खेर ने मार्च महीने में टिकट कटने के संकेत दे दिए थे। जब उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था तो वो वह सवाल को टाल गईं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।