Hindi Newsक्राइम न्यूज़teenager paraded naked for making TikTok video with a girl in jaipur

बहन संग टिक टॉक वीडियो बनाने पर लड़के को नंगा करके घुमाया, तीन गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में बहन के साथ टिक टॉक वीडियो बनाने वाले युवक को नंगा करके घुमाने हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के आरोपी तीन लोगों ने युवक को सिर्फ इसलिए नंगा करके घुमाया...

Alakha Ram Singh एजेंसी, जयुपरMon, 10 Feb 2020 06:05 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जयपुर में बहन के साथ टिक टॉक वीडियो बनाने वाले युवक को नंगा करके घुमाने हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के आरोपी तीन लोगों ने युवक को सिर्फ इसलिए नंगा करके घुमाया क्योंकि वह उनकी बहन के साथ टिक टॉक वीडियो रिकॉर्ड किया था। आरोपियों ने युवक की बेल्ट से पिटाई भी की और इस घटना का वीडियो बना लिया।

 

पुलिस ने मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक आरोपी फरार है। केस को देख रहे आदर्शनगर के एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के आरोपी पड़ोसी हैं। पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को एक आरोपी ने देखा और दसरे आरोपी को खबर दी कि उसकी बहन के साथ लड़के ने टिक टॉक वीडियो बनाया है। वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने तय किया युवक उनकी बहन के साथ अफेयर चला रहा है, इसलिए उसे सबक सिखाना चाहिए। इसके बाद सभी चारों आरोपियों ने मिलकर युवक को पकड़ा और उसके साथ अभद्रता की।


पुलिस को हाथ लगे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी लोग किशोर युवक को जबरन नंगा करके गलियों में घुमा रहे हैं और इस दौरान पीड़ित युवक का चेहरा ढका हुआ है। सामने आए वीडियो के अनुसार, युवक आरोपियों के सामने गिड़गिड़ा रहा है और उनसे माफी मांग रहा है, लेकिन आरोपी शख्स उसे गालियां दे रहे हैं। उसे बता रहे हैं कि वे टिक टॉक वीडियो बनाने पर किस प्रकार सबक सिखाया। पीड़ित युवक के घरवालों ने बताया कि पीड़ित इससे इतना ज्यादा डर गया है कि वह आरोपियों के चंगुल से छूटते ही दौड़कर घर पहुंचा और इस बारे में घरवालों को सूचित किया।

 

इसके बाद बीते शनिवार को युवक के घरवालों ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मामले केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभी एक आरोपी फरार है।

इस शिकायत के बाद लड़की के घरवाले भी थाने पहुंचे और टिक टॉक बनाने वाले युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें