Hindi Newsक्राइम न्यूज़Shame The person coughing was beaten up as a corona suspect died after falling into a sewer in thane maharashtra

शर्मनाक ! खांस रहे व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध मानकर पीटा, सीवर में गिरने से मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में मानवता को शर्मसार करने वाले मामले में एक व्यक्ति की पिटाई से मौत होने की खबर सामने आई है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक संदिग्ध व्यक्ति की पिटाई की गई जिसके बाद वह व्यक्ति सीवर...

Alakha Ram Singh एजेंसी, ठाणे (महाराष्ट्र)Fri, 24 April 2020 04:09 PM
share Share

महाराष्ट्र के ठाणे में मानवता को शर्मसार करने वाले मामले में एक व्यक्ति की पिटाई से मौत होने की खबर सामने आई है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक संदिग्ध व्यक्ति की पिटाई की गई जिसके बाद वह व्यक्ति सीवर में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

 

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान गणेश गुप्ता के तौर पर हुई है। यह घटना बुधवार सुबह उस समय हुई, जब गणेश कुछ सामान की खरीदारी करने बाहर गया था। गणेश ने गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को देखा, तो उसे शक हुआ कि पुलिस उससे बाहर आने को लेकर पूछताछ करेगी।  

 

पुलिस ने बताया कि वह महामारी का संदिग्ध मरीज था क्योंकि वह खांस रहा था, इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद वह सीवर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।  

 

आपको बता दें पिछले  सप्ताह गुरुवार को यहां के पालघर के जिले के एक गांव में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इनमें से दो साधु थे। घटना के बाद देशभर के संतों में आक्रोश देखने को मिला था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें