विवाहिता से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग से परेशान हुई थाने पहुंची पीड़िता
जयपुर आयुक्तालय के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस...
एजेेंसी जयपुरSun, 11 Aug 2019 04:56 PM
जयपुर आयुक्तालय के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस जांच अधिकारी रघुवीर सिंह से रविवार को बताया कि विवाहिता ने शनिवार को संजय साहू के खिलाफ दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376,354, 384,509 और संबंधित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।