Hindi Newsक्राइम न्यूज़a man watching adult video in Bus Meerut uttar pradesh

उत्तर प्रदेश: बस में देख रहा था अश्लील वीडियो, पहुंचा हवालात

यूपी के मेरठ (Meerut) में चलती बस में अश्लील वीडियो (Adult Video) देख रहे एक मनचले का महिला कांस्टेबल (Women Constable) ने विरोध किया तो मनचले ने महिला कांस्टेबल की तरफ स्क्रीन दिखाते हुए अश्लील...

मेरठ | हमारे संवाददाता Sun, 6 Jan 2019 11:19 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश:  बस में देख रहा था अश्लील वीडियो, पहुंचा हवालात

यूपी के मेरठ (Meerut) में चलती बस में अश्लील वीडियो (Adult Video) देख रहे एक मनचले का महिला कांस्टेबल (Women Constable) ने विरोध किया तो मनचले ने महिला कांस्टेबल की तरफ स्क्रीन दिखाते हुए अश्लील इशारे कर दिए। इस पर महिला कांस्टेबल की मनचले से तीखी नोकझोंक हो गई। बस में अन्य सवारियों ने भी आरोपी का विरोध किया। महिला कांस्टेबल ने नौचंदी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और हवालात में डाल दिया। रात तक कोई तहरीर नहीं आई। नौचंदी पुलिस पूरे मामले को रात तक दबाने में लगी रही। 

युवती का अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

पुलिस लाइन में रहने वाली महिला सिपाही मेडिकल की तरफ से बस में आ रही थी। इसी दौरान बस में सवार एक मनचला मोबाइल में पोर्न वीडियो देख रहा था। महिला कांस्टेबल की तरफ भी उसने मोबाइल दिखा दिया। महिला कांस्टेबल ने विरोध किया तो तीखी नोकझोंक हो गई।

पड़ोसी ने नहाते हुए युवती का वीडियो बनाया, आरोपी गिरफ्तार

मनचले के विरोध में अन्य सवारी भी उतर आईं। सोहराब गेट बस स्टैंड पर महिला कांस्टेबल ने नौचंदी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। आरोपी मनचले को हिरासत में ले लिया गया। उसे नौचंदी थाने की हवालात में डाल दिया। महिला पुलिस कर्मी भी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि इस दौरान नौचंदी पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी रही। शाम तक महिला कांस्टेबल ने अपनी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी। हालांकि आरोपी के परिजन नौचंदी थाने पहुंचे और छोड़ने के लिए कहा। नौचंदी थाने के एसएसआई डीएन साही ने बताया इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें