20 रन के अंदर ही PAK ने झटक डाले जिम्बाब्वे के 10 के 10 विकेट, ऐसे पलटा पूरा मैच
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक समय जिम्बाब्वे का स्कोर 37 रनों पर कोई विकेट नहीं था, और फिर एकदम से पूरी टीम 57 रनों पर ऑलआउट हो गई।
सोचिए जरा किसी टीम ने 4.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हों, तो क्या आपको लगता है कि वह 60 रनों के अंदर ऑलआउट हो सकती है? क्रिकेट को ऐसे ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता, इस गेम में कुछ भी कभी भी हो सकता है। पाकिस्तान 10 विकेट से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बुलवायो में खेले जा रहे इस मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। इसके बाद ब्रायन बेनेट और टी मुरुमानी ने मिलकर जिम्बाब्वे को अच्छी शरुआत भी दिलाई। 4.2 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर 37/0 था और 13 गेंद पर 16 रन बनाकर मुरुमानी खेल रहे थे और 14 गेंद पर 21 रन बनाकर बेनेट क्रीज पर थे। अब्बास अफरीदी ने टी मुरुमानी को जैसे ही आउट किया, उसके बाद तो ऐसा लगा कि जिम्बाब्वे के विकेट का पतझड़ ही शुरू हो गया। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और देखते ही देखते अगले 20 रनों के अंदर सभी 10 विकेट निपट गए, स्कोर 37/0 से 57/10 हो गया।
पाकिस्तान की ओर से सुफियाना मुकीम ने 2.4 ओवर में महज तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए, वहीं अब्बास अफरीदी ने दो ओवर में दो रन देकर दो विकेट लिए। कप्तान सलमान आगा और अबरार अहमद ने एक-एक विकेट लिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह जिम्बाब्वे का अभी तक का लोएस्ट स्कोर है। पाकिस्तान ने जवाब में 5.3 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सुफियान मुकीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी अब मुकीम के नाम दर्ज हो गया है। पहले यह रिकॉर्ड उमर गुल के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।