Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Zimbabwe Name 3 Uncapped Players For Pakistan ODI Series Craig Ervine sean Williams Omitted From T20I Squad

जिम्बाब्वे की ODI टीम में 3 नए खिलाड़ियों को मिली एंट्री, T20I टीम से सीनियर खिलाड़ियों को किया बाहर

  • पाकिस्तान के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान हो गया है। टी20 टीम से कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जबकि वनडे टीम में नए खिलाड़ी चुने गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 06:59 AM
share Share

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान हो गया है। वनडे सीरीज के लिए तीन नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। आगामी वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में अनकैप्ड प्लेयर ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुशेकिवा और टिनोटेंडा मपोसा को चुना गया है। क्रेग इरवाइन टीम की कप्तानी वनडे सीरीज में करेंगे और टी20 सीरीज के लिए सिकंदर रजा कप्तान होंगे। सिकंदर रजा, सीन विलियम्स और तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा भी वनडे टीम का हिस्सा हैं।

जिम्बाब्वे वर्सेस पाकिस्तान व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत 24 नवंबर से होगी। पहला वनडे मैच 24, दूसरा 26 और तीसरा 28 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 1, 3 और 5 दिसंबर को इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं के संयोजक डेविड मुटेन्डेरा ने वनडे टीम में अनुभव और नई प्रतिभा के संतुलन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है और हमारा मानना ​​है कि हमने जो वनडे टीम चुनी है, वह पूरी तरह से संतुलित है।"

ये भी पढ़ें:जॉनसन ने 10 साल बाद खोला राज, विराट के साथ रही है उनकी 'व्यक्तिगत दुश्मनी'

टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने पिछले महीने केन्या में ICC मेंस टी20 विश्व कप 2026 उप-क्षेत्रीय क्वॉलिफायर में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाली टीम को बरकरार रखा है। कप्तान सिकंदर रजा की अगुआई में टीम की शानदार केमिस्ट्री और लय पाकिस्तान के खिलाफ उनके लिए फायदेमंद साबित होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि क्रेग इरवाइन, सीन विलियम्स और जॉयलॉर्ड गम्बी को टी20 टीम से बाहर रखा गया है।

जिम्बाब्वे की वनडे टीम

क्रेग इरवाइन (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा और सीन विलियम्स।

जिम्बाब्वे की T20I टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स और रिचर्ड नगारवा.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें