Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj Singh reveals top 3 choices for his dream playing XI but No MS Dhoni Virat Kohli or Rohit Sharma in it

युवराज सिंह की ड्रीम टीम में होंगे ये 3 प्लेयर, लेकिन विराट, धोनी और रोहित का नाम नहीं है इनमें शामिल

  • युवराज सिंह की ड्रीम टीम में कौन से 3 खिलाड़ी होने चाहिए? इसका जवाब युवराज ने दिया है, लेकिन उन्होंने विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज को इनमें शामिल नहीं किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में रखा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए फेमस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो उनकी ड्रीम प्लेइंग इलेवन में टॉप 3 पिक्स होंगे। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने अपनी ड्रीम टीम के टॉप 3 में ना तो विराट कोहली को रखा है, ना ही एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज को। हालांकि, युवराज ने टॉप 3 पिक्स में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा है, जबकि दो अन्य खिलाड़ी विदेशी हैं।

युवराज सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर अपनी ड्रीम टीम के टॉप 3 खिलाड़ियों के चयन के बारे में खुलासा किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को चुना है। टॉप 3 में विराट, रोहित और धोनी जैसे महान खिलाड़ियों का जिक्र तक नहीं है। हालांकि, युवराज सिंह अभी तक जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। दोनों एकसाथ भारतीय टीम के लिए खेले हैं और मुंबई इंडियंस में भी साथ खेल चुके हैं। वे बुमराह के फैन नजर आते हैं, लेकिन रोहित शर्मा के भी वे फैन हैं, मगर उनको टीम में नहीं चुना।

ये भी पढ़ेंः अब इस नए नवेले भारतीय खिलाड़ी को विराट कोहली से मिला बल्ला, क्रिकेटर ने बोला- थैंक्यू भैया

बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज की बात करें तो वे प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और लेजेंड्स लीग में खेलते नजर आते हैं। हालांकि, वे आने वाले समय में दिल्ली कैपिटल्स यानी डीसी के हेड कोच भी बन सकते हैं। आईपीएल 2024 के बाद रिकी पोंटिंग का करार दिल्ली कैपिटल्स के साथ खत्म हो गया था और दिल्ली ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया। ऐसे में ये पद खाली हो गया है और वे इस पर आसीन हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि वे गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सच्चाई क्या है, ये आने वाला वक्त बताएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें