अगली बार आप मेरा इंटरव्यू डॉक्टर वेंकटेश अय्यर के रूप में करेंगे...23.75 करोड़ में बिके खिलाड़ी का बयान
- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगली बार आप मेरा इंटरव्यू डॉक्टर वेंकटेश अय्यर के रूप में करेंगे। वे पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने एजुकेशन के महत्व पर बात की।
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई। उनको कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वे आईपीएल के इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अब ऑक्शन के करीब दो सप्ताह बाद वेंकटेश अय्यर ने शिक्षा को लेकर बात की। उन्होंने ये भी कहा कि अगली बार आप डॉक्टर वेंकटेश अय्यर का इंटरव्यू करोगे। अय्यर ने कहा कि शिक्षा आपके साथ हमेशा रहेगी। आप क्रिकेट 60 की उम्र में नहीं खेल सकते।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, "शिक्षा आपके साथ मरते दम तक रहेगी, एक क्रिकेटर 60 साल तक नहीं खेल सकता। आपको समझना होगा कि एक शेल्फ लाइफ होती है। उसके बाद, यदि आप वास्तव में जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा मुझे खेल से सही स्विच-ऑफ दे सकती है। मैं हर समय खेल के बारे में नहीं सोचना चाहता, इससे दबाव बढ़ता है। अगर मैं एक ही समय में दो काम कर सकता हूं, तो मैं करूंगा। एक शिक्षित व्यक्ति होने के नाते, यह मुझे मैदान पर बेहतर निर्णय लेने में भी मदद करता है। मैं चाहता हूं कि क्रिकेटर ना केवल क्रिकेट के ज्ञान से, बल्कि सामान्य ज्ञान से भी खुद को शिक्षित करें। मैं अभी अपनी पीएचडी (फाइनेंस) कर रहा हूं। अगली बार आप मेरा इंटरव्यू डॉक्टर वेंकटेश अय्यर के रूप में करेंगे!"
कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा कि एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाता है तो इससे फर्क नहीं पड़ता को आपको 20 लाख रुपये में खरीदा गया है या फिर 20 करोड़ रुपये में। आपको अपनी टीम के लिए मैच जीतना है। यही लक्ष्य होता है। वेंकटेश अय्यर इस साल टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते हैं। केकेआर के पास कोई बड़ा नाम कप्तान के तौर पर नहीं है। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे इस समय रेस में हैं। अनुभव के आधार पर रहाणे को कप्तानी केकेआर की फ्रेंचाइजी सौंप सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।