जसप्रीत बुमराह के नंबर-1 टेस्ट बॉलर बनने पर अश्विन फिसले, इंस्टास्टोरी पर लिखा कुछ ऐसा
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की ताजा जारी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 बन गए हैं, वहीं आर अश्विन फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बुमराह के लिए अश्विन ने एक खास मैसेज भी लिखा है।
भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तक नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज भारत के सीनियर स्पिनर आर अश्विन थे और यह टेस्ट सीरीज खत्म होते ही नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज का ताज अब जसप्रीत बुमराह के सिर सज गया है। 2 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने लेटेस्ट टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग जारी की और इसमें आर अश्विन को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वह दूसरे नंबर पर खिसक गए वहीं स्टार पेसर बुमराह एक बार फिर नंबर-1 टेस्ट बॉलर बन गए हैं। बुमराह के लिए अश्विन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो लिखा है, वह वायरल हो रहा है। अश्विन ने लिखा- You belong here मतलब आप यहीं के हो।
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान में क्या तीनों फॉर्मेट में होगा अलग कप्तान?
आर अश्विन वैसे भी बुमराह की तारीफ करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। हाल में जब अश्विन से पूछा गया कि बुमराह खुद को टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी मानते हैं, इस पर वह क्या सोचते हैं, तो अश्विन ने जवाब में कहा था कि बुमराह जिस तरह की गेंदबाजी भारत के लिए कर रहे हैं, वह कुछ भी बोल सकते हैं और हम सभी उसको मानेंगे।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर भारत ने पहले दो 280 रनों से जीत दर्ज की और फिर कानपुर टेस्ट सात विकेट से अपने नाम किया। कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने करीब दो दिन के अंदर ही जीत दर्ज कर ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में बारिश ने दो दिन का खेल पूरी तरह से खराब कर दिया था, जबकि पहले दिन महज 35 ओवर का खेल हो पाया था। भारत ने पांचवें दिन दूसरे सेशन में ही मैच जीत लिया। बुमराह और अश्विन दोनों ने इस सीरीज में 11-11 विकेट चटकाए। आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में शतक भी ठोका था, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।