Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़you become arrogant missed triple century Babar Azam trolled by Cricket fans after bagging duck in PAK vs BAN 1st Test

PAK vs BAN: घमंड ले डूबा, ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए...आखिर बाबर आजम को क्यों लताड़ा जा रहा?

  • Babar Azam Duck Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बाबर आजम बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन फुस्स हो गए। वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। जीरो पर लौटने के बाद बाबर की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 06:14 PM
share Share

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बुधवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पहले टेस्ट के पहले दिन फुस्स हो गए। वह रावलपिंडी के मैदान पर अपना खाता तक नहीं खोल पाए। उन्हें तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। वह महद दो गेंद खेल सके। बाबर पहली बार पर पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। जीरो पर आउट होने के बाद बाबर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा है। उन्हें घमंडी करार दिया जा रहा है। साथ ही मीम्स की भी बाढ़ आ गई है।

एक यूजर ने लिखा, ''बाबर ने अपना टच पूरी तरह खो दिया है। ऐसा तब होता है जब आप बहुत घमंडी हो जाते हैं और मेहनत करना बंद कर देते हैं।'' एक शख्स ने मीम शेयर करते हुए कमेंट किया, ''अभी टीवी पर देखा कि बाबर आजम अपनी ट्रिपल सेंचुरी बनाने से 300 रन से चूक गए।'' अन्य ने कहा कि जब पाकिस्तान टीम मुश्किल में होती है तो बाबर आजम अक्सर उसमें फंस जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे खुद-ब-खुद इस सिचुएशन में आ गए। कइयों ने तंज कसा कि सीमित ओवर टीम के कप्तान बाबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलकर फॉर्म में वापसी करनी चाहिए।

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। बांग्लादेश ने टॉस  जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 16 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिए। अब्दुल्ला शफीक ने 2 और शान मसूद ने 6 रन बनाए, जो क्रमश: चौथे और सातवें ओवर में आउट हुए। ऐसी हालत में बाबर से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवाया। शोरिफुल ने बाबर से पहले मसूद का शिकार किया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें