IND vs AUS: शीशे के दरवाजे में फंसे यशस्वी, रोहित-शुभमन ने मदद करने की जगह लिए मजे
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए एडिलेड पहुंच गई है। कैनबरा से जब भारतीय टीम एडिलेड जा रही थी, तब यशस्वी जायसवाल एक जगह फंस गए।
टीम इंडिया के युवा सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल रिस्ट्रिक्टेड एरिया में जाकर शीशे के दरवाजे में जब फंसे तो शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी मदद करने की जगह मजे ले लिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जहां भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी और अब 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। पहला टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने दो दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच कैनबरा में खेला था और 2 दिसंबर को टीम कैनबरा से एडिलेड पहुंची।
इस दौरान यशस्वी जायसवाल किसी शीशे के दरवाजे में कैद हो गए और फिर शुभमन गिल और रोहित ने उनके मजे लिए। गिल ने कहा कि उधर लिखा भी है नहीं जाना है और कप्तान रोहित बोले फंस गया वो। इस दौरान यशस्वी के चेहरे की हवाइयां उड़ गई थीं। इस वीडियो में टीम इंडिया के ट्रैवल डे की कुछ झलकियां आप देख सकते हैं, जहां वॉशिंगटन सुंदर को हैट की शॉपिंग करते हुए भी देखा गया।
एडिलेड टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच होगा। यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और इसमें कप्तान रोहित और शुभमन गिल की प्लेइंग XI में वापसी होगी। दोनों ही पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वह पहले टेस्ट मैच के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी, वहीं शुभमन गिल अंगुली की चोट के चलते पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट नजर आए हैं और दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में उन्होंने पचासा भी ठोका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।