Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal Likely to be picked for ICC Champions Trophy 2025 and England ODI Series According to report

क्या यशस्वी जायसवाल को मिलेगा ये 'डबल इनाम'? निशाने पर चैंपियंस ट्रॉफी, जल्द खत्म होगा सस्पेंस

  • भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अगले महीने वनडे डेब्यू कर सकते हैं। यशस्वी अभी तक टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर और विदेश में बल्ले से बखूबी छाप छोड़ी है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में प्रभावित किया, जहां वह सबसे ज्यादा रन (391) बनाने वाले भारतीय प्लेयर रहे। यशस्वी ने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह अभी तक टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि, स्टार ओपनर की आने वाले कुछ दिनों में किस्मत चमक सकती है। यशस्वी को 'डबल इनाम' के रूप में वनडे डेब्यू का चांस मिल सकता है।

दरअसल, भारत को 22 जनवरी से घर पर इंग्लैंड से पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी, जो 12 फरवरी तक चलेगी। उसके बाद भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेगी, जिसका 19 फरवरी से आगाज होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोयन वनडे फॉर्मेट में होगा। रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप ओपनर के रूप में चुने जाने की संभावना है। पूरी संभावना है कि शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें:आयुष ने तोड़ा यशस्वी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 181 रन बटोरकर रचा धांसू कीर्तिमान

23 वर्षीय यशस्वी ने अब तक 19 टेस्ट में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं। उन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट में चार शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन जोड़े हैं, जिसमें एक सेंचुरी और पांच फिफ्टी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड चुनेगी, जो सभी टीमों के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड चुनने की डेडलाइन है।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में धवन समेत दो भारतीय

हालांकि, यह टीमों पर निर्भर करेगा कि वे स्क्वॉड का ऐलान करना चाहती हैं या नहीं क्योंकि आईसीसी सबमिट की गई टीमों की घोषणा 13 फरवरी को करेगा। टूर्नामेंट में आठ टीम हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को ए ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। भारत अपना पहला मैच बांग्लदेश के विरुद्ध खेलेगा। भारत की 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें