Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal ko Champions Trophy Mein Lekar Jayenge to Ex Cricketer Aakash Chopra Said A big Thing

चैंपियंस ट्रॉफी में लेकर जाएंगे तो...यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया 'खेला', पूर्व क्रिकेटर ने बताया एक 'पेच'

  • आकाश चोपड़ा ने भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड घोषित होने के बाद यशस्वी जायसवाल को लेकर अहम बात कही। यशस्वी को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में लेकर जाएंगे तो...यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया 'खेला', पूर्व क्रिकेटर ने बताया एक 'पेच'

बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में ओपनर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है। वह इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं, जो 6 फरवरी से शुरू होगी। उन्होंने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन यशस्वी को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी घोषित होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने यशस्वी को लेकर अहम बात कही है।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश ने एक 'पेच' बताया, जो यशस्वी के साथ 'खेला' होने का संकेत देता है। 22 वर्षीय यशस्वी को भारत के वनडे स्क्वॉड में भले ही जगह मिल गई लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में फिट करना टेढ़ी खीर है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बतौर ओपनर उतरेंगे। गिल पर जो सवाल उठा रहे थे कि यह बंदा रन नहीं बना रहा, ड्रॉप करो तो उन्हें उपकप्तान बना दिया गया है। उनके ऊपर पहले भी फोकस कर रहे थे और अब भी किया जा रहा है। उनके वनडे के आंकड़े बहुत अच्छे हैं। रोहित कप्तान हैं और गिल उपकप्तान हैं।''

ये भी पढ़ें:भारत के CT स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें, श्रेयस पर भरोसे से लेकर स्पिन तिकड़ी पर दांव

उन्होंने आगे कहा, ''यशस्वी जायसवाल तीसरे ओपनर होंगे, इसमें किसी को भी संदेह नहीं था। वह टीम में तो हैं लेकिन मैं एक छोटी सी बात कह देता हूं। वह ना तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैच खेलने वाले हैं और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन में आएंगे। तो उन्हें टी20 सीरीज में ही खिला लेते। वह रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इससे अच्छा इंग्लैंड के सामने टी20 सीरीज नहीं खेल लेते। जब आप यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी में लेकर जाएंगे तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए 45 दिन हो चुके होंगे। सोचिए।'' पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में होगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें