पर्थ टेस्ट: यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में ठोकी पहली फिफ्टी लेकिन लगा एक 'धब्बा', जो रूट का ये रिकॉर्ड टूटा
- Yashasvi Jaiswal Fifty Record: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में फिफ्टी ठोक दी है। उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का एक रिकॉर्ड तोड़ा है।
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में फिफ्टी ठोक दी है। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी ने शनिवार को दूसरी पारी में 123 गेंदों में 50 रन पूरे किए। उन्होंने इस दौरान पांच चौके लगाए। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला अर्धशतक है। 22 वर्षीय यशस्वी का भले ही ऑस्ट्रेलिया में फिफ्टी का खाता खुल गया लेकिन एक 'धब्बा' भी लगा है। दरअसल, यह यशस्वी के टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन पर्थ में परिस्थितियां मुश्किल हैं। उन्होंने जुलाई, 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था।
यशस्वी ने तोड़ा रूट का ये रिकॉर्ड
हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर यशस्वी ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। यशस्वी का यह 10वां पचास प्लस स्कोर है। रूट अभी तक 9 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कमिंडु मेंडिल (8) हैं। यशस्वी ने साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्टूटीसी) 2023-25 में सबसे अधिक पचास प्लस बनाने के मामले में रूट की बराबरी कर ली है। दोनों ने मौजूदा चक्र में अब तक 12-12 बार यह कारनामा अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें- ढीले पड़कर काम नहीं चलेगा भाई...ऋषभ पंत ने किसे दिया ये 'ज्ञान'? रवि शास्त्री ने भी मिलाया सुर में सुर
यशस्वी ने दिलाई मजबूत शुरुआत
यशस्वी ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 38वें ओवर तक 100 रन की पार्टनरशिप की। 20 सालों के बाद भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 100 प्लस की साझेदारी की है। यशस्वी और राहुल से पहले यहां शतकीय साझेदारी का कमाल आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने किया था। बता दें कि राहुल ने 124 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट किया। राहुल ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 26 रन बनाए थे। भारत के 150 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी। भारत ने पहली पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।